.दुल्हन बनेगी कृति सेनन की छोटी बहन। नई शुरुआत के लिए तैयार नपुर। लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड स्टेबिन बैन संग लेंगी सात फेरे। जल्द सेनन परिवार में बजेगी शहनाई। शादी की खबरों के बाहर आते ही खुशी से झूम उठे फैंस। जी हां, बड़े पर्दे की खूबसूरत, टैलेंटेड और ग्लैमरस एक्ट्रेस कृति सेनन की छोटी बहन नपुर सेनन अब अपनी शादी की खबरों को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
खबरें हैं कि जल्द कृति की छोटी बहन दुल्हन बनने वाली है और शादी के बंधन में भी बंधने वाली हैं। और अब सेनन परिवार में होने वाली शादी की खबरों के बाहर आते ही फैंस के बीच एक्साइटमेंट की लहर दौड़ गई है और सभी कृति और उनकी फैमिली को बधाइयां देते हुए भी नजर आ रहे हैं। सामने आ रही खबरों के मुताबिक नपुर सेनन अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड स्टेविन बेन के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। सालों की डेटिंग, गहरे प्यार और बेइंतहा मोहब्बत के बाद अब नपुर अपनी लाइफ की नई शुरुआत के लिए एकदम रेडी हैं।
वायरल खबरों की मानें तो कृति सेनन की छोटी और खूबसूरत बहन नपुर साल 2026 में दुल्हन बन सकती हैं। खबरें है कि साल 2026 के जनवरी महीने में ही शुभ विवाह कर नपुर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर सकती है और स्टेबिन के साथ सात फेरे ले सकती हैं। जी हां, जनवरी के महीने में शादी के वायरल दावों के बाहर आते ही फैंस खुशी से झूम उठे हैं और सेन परिवार को भर-भर कर बधाइयां देते हुए भी नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं खबरें तो यह भी सामने आ रही है कि नपुर और स्टेबिन की यह शादी डेस्टिनेशन वेटिंग होगी। खबरों की मानें तो माया नगरी मुंबई में नहीं बल्कि लव बर्ड्स उदयपुर में सात फेरे लेकर शुभ विवाह के बंधन में बनने वाले हैं। दावे तो यहां तक भी किए जा रहे हैं कि लेक सिटी उदयपुर के लग्जरियस फेयरम पैलेस में शादी होने वाली है और यह शादी काफी ग्रैंड भी होगी।
इसमें बीटाउन के कई बड़े-बड़े सितारे भी नजर आएंगे। बताते चले कि यह स्टार स्टड शादी 89 जनवरी को होने की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं। जी हां, खबरें हैं कि वेन्यू पर शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। इस शादी में दो दिन तक फंक्शन होंगे और शादी ट्रेडिशनल राजस्थानी अंदाज में संपन्न होने की खबरें बाहर आ रही हैं। 8 जनवरी को मेहंदी और संगीत होगा।
वहीं नो को शादी की खबरें सुनने को मिल रही हैं। हालांकि आपको बताते चलें कि अभी तक कृति या फिर नपुर ने शादी की वायरल खबरों पर कोई भी रिएक्शन या फिर कंफर्मेशन नहीं दिया है। लेकिन अगर वाकई में नपुर साल 2026 के जनवरी महीने में शादी करने वाली हैं तो अब लोगों को सेन परिवार की तरफ से कंफर्मेशन का इंतजार है।
.बहरहाल बात करें ब्राइड एंड ग्रूम टू बबी नपुर और स्टेबिन के बारे में तो बता दें दोनों लंबे समय से एक दूसरे के साथ प्यार के रिश्ते में हैं और दोनों सोशल मीडिया पर भी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। लव बर्ड्स की केमिस्ट्री को फैंस खूब पसंद करते हैं और दोनों साथ में वेकेशन एंजॉय करते हुए भी अक्सर नजर आते हैं।
