सेनम परिवार में जल्द ही बजने वाली है शहनाई। कृति की छोटी बहन नपुर बनने वाली है दुल्हनियां। 30 की उम्र में शादी के बंधन में बंधने को है तैयार। स्टेबिन बिन संग लेंगी सात फेरे। झीलों के शहर उदयपुर में सजेगा शादी का मंडप। इस दिन होगा नपुर स्टेबिन का शुभ विवाह।
ग्लैमर वर्ल्ड के गलियारों में से दिल को खुश कर देने वाली खबर सामने आई है। बॉलीवुड की चमकदमक के बीच दिल से जुड़ा रिश्ता अब शादी के मुकाम तक पहुंच चुका है। कृति सेनान और उनके परिवार के लिए साल 2026 बेहद ही खास होने वाला है और हो भी क्यों ना जल्द ही परिवार में शादी की शहनाइयां जो बजने वाली हैं। सनन परिवार की लाडली अब जल्द ही दुल्हन बनने वाली है। अब आप भी सोच रहे होंगे कि परिवार की बड़ी बेटी कृति शादी के बंधन में बंधने वाली है। लेकिन जैसा आप सोच रहे हैं वैसा बिल्कुल भी नहीं है। कृति नहीं बल्कि छोटी बेटी नपुर डोली में सवार हुए ससुराल जाने को एकदम तैयार है। बड़ी दीदी से पहले छोटी बहन नपुर 30 की उम्र में बॉलीवुड सिंगर स्टेबिन बिन की दुल्हन बनने जा रही हैं। इस खबर के सामने आते ही हर कोई खुशी से झूम उठा है और सोशल मीडिया पर भी बधाइयों का तांता लग गया।
बता दें कि नपुर काफी लंबे वक्त से फेमस सिंगर स्टेबिन बेन को डेट कर रही थी। डेटिंग के बाद अब दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालिया खबरों के मुताबिक नपुर और स्टेबिन अपने परिवार और दोस्तों के साथ उदयपुर के एक शानदार पैलेस में शादी करेंगे। उनकी शादी की रस्में तीन दिनों तक चलेंगी। मिली जानकारी के मुताबिक 9, 10 जनवरी को प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत होगी और 11 जनवरी को कपल सात फेरे लेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपल मेन सेरेमनी को बहुत प्राइवेट रखना चाहते हैं। इसीलिए उनकी गेस्ट लिस्ट में सिर्फ परिवार और कुछ पुराने दोस्त ही शामिल होंगे। शादी की सभी रस्में उदयपुर के ग्रैंड पैलेस में की जाएगी। जहां इसके बाद 13 जनवरी को मुंबई में रिसेप्शन होगा जिसमें इंडस्ट्री के सभी लोग शामिल होंगे। हालांकि अभी कपल ने खुद अपनी शादी को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किए। इस खबर को सुनने के बाद फैंस ने भी अपने रिएक्शंस देने शुरू कर दिए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा सनन परिवार में खुशियों की शुरुआत। एक और यूजर ने लिखा इंतजार रहेगा वेडिंग फोटो का। एक और यूजर ने लिखा म्यूजिक और प्यार का परफेक्ट मेल। बताया जा रहा है कि शादी के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे ताकि कपल अपने खास पलों को शांति और सुकून के साथ एंजॉय कर सके।
स्टेबिन मैन और नपुर सेनन को अक्सर साथ देखा जाता है। लेकिन दोनों ने हमेशा अपने रिश्ते को प्राइवेट रखा। साल 2024 में स्टविन ने पहली बार नपुर के साथ अपने बॉन्ड पर खुलकर बात की थी।
उन्होंने कहा था कि नपुर के साथ उनका रिश्ता बेहद खास और मजबूत है और वह एक दूसरे के बहुत करीब भी हैं। हालांकि उस वक्त भी उन्होंने अपने रिश्ते को दोस्ती का ही नाम दिया था। वहीं अब इस खबर के बाद फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं और कपल को दूल्हा दुल्हन के जोड़े में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
