कृतिका कामरा को मिला होम ब्रेकर का टैग,गौरव कपूर की बनेंगी दूसरी बीवी।

कृतिका ने गौरव संग रिश्ते पर लगाई मोहर। शादीशुदा एक्टर के प्यार में पड़ी एक्ट्रेस। क्या गौरव कपूर की दूसरी बीवी बनेंगी कृतिका? डेटिंग के ऐलान के बाद ही विवादों ने घेरा। 37 की एक्ट्रेस पर लग रहे गौरव की पहली शादी तुड़वाने के आरोप। तो सोशल मीडिया पर शुरू हुई।

गौरव की पहली बीवी की तलाश। जैसा कि सभी जानते हैं कि टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस कृतिका कामरा ने हाल ही में एक्टर और क्रिकेट होस्ट गौरव कपूर संग अपने रिश्ते पर मोहर लगाई है। पिछले लंबे वक्त से दोनों की डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही थी। तो हाल ही में कृतिका ने अपने Instagram पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। जिनके जरिए लोग कयास लगाने लगे हैं कि करण कुंद्रा से ब्रेकअप के कई साल तक सिंगल रहने के बाद एक्ट्रेस को आखिरकार अपने सपनों का राजकुमार मिल गया है। हालांकि कृतिका के अपने डेटिंग रूमर्स को कंफर्म करने के बाद गॉसिप्स के गलियारों में एक नया विवाद छिड़ गया है। जहां एक और फैंस बी टाउन की इस नई जोड़ी पर प्यार लुटा रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग गौरव कपूर के पास्ट रिलेशनशिप पर भी सवाल उठा रहे हैं। कहा जा रहा था कि कृतिका संग डेटिंग की खबरों के दौरान गौरव पहले से ही शादीशुदा थे। जी हां, सुनकर लगा ना बड़ा झटका। तो ऐसे में कृतिका पर शादी तुड़वाने के सोशल मीडिया पर गंभीर आरोप लगाए जाने लगे। सिर्फ इतना ही नहीं हेटर्स ने तो बिना कुछ सोचे समझे कृतिका को होम ब्रेकर का टैग भी दे दिया। इन सारे विवादों के बीच लोगों की दिलचस्पी, गौरव और उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए और भी ज्यादा बढ़ गई है। तो चलिए बिना किसी देर के आपको विस्तार से बताते हैं कि क्या है इन विवादों के पीछे का बड़ा रहस्य। सबसे पहले तो आपको बता दें कि गौरव कपूर शादीशुदा नहीं बल्कि तलाकशुदा हैं। कृतिका के संग डेटिंग से कई साल पहले गौरव का तलाक हो गया था। ऐसे में कृतिका पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह सिरे से बेबुनियाद हैं। बात गौरव की करें तो उन्होंने साल 2014 में मॉडल और एक्ट्रेस कीरत भट्टल से शादी की थी। उन्होंने पंजाबी रीति-रिवाज से ग्रैंड वेडिंग की थी। अपने 7 साल के रिश्ते में दोनों बेहद ही खुश थे। लेकिन वक्त के साथ-साथ दोनों की खुशियों और इनके रिश्ते को किसी की बुरी नजर लग गई। धीरे-धीरे दोनों का साथ में दिखना कम हो गया था। उस दौरान खबरें आ रही थी कि गौरव और कीरत का तलाक होने जा रहा है। तलाक की खबरों को हवा तब लगी थी जब गौरव की आखिरी पोस्ट साल 2020 में कीरत के साथ आई थी।

इसके बाद से उन्होंने कीत के साथ तस्वीरें डालना बंद कर दिया था। हालांकि अब तक भी यही माना जा रहा था कि गौरव शादीशुदा ही हैं और यही वजह थी कि कृतिका पर कीरत का घर तुड़वाने के आरोप लग रहे थे। लेकिन अब जो खबरें सामने आई हैं उसे सुनने के बाद हर कोई दंग रह गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2021 में ही गौरव और कीरत का आपसी सहमति से तलाक हो गया था। दोनों ने गुपचुप तरीके से अपने रास्ते अलग कर लिए थे। हालांकि तलाक की वजह ना उस वक्त सामने आई थी और ना अब सामने आ पाई है और अब तलाक के 4 साल बाद गौरव कृतिका कामरा के साथ रिश्ते में हैं।

बता दें कि गौरव कपूर एक एक्टर होने के साथ-साथ क्रिकेट प्रेजेंटेटर भी हैं। गौरव इस समय क्रिकेट से जुड़े सारे टूर्नामेंट्स को होस्ट करने के साथ-साथ कमेंट्री भी करते हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग के मैच से पहले के शो T20 मैचों की कवरेज और अपने पॉपुलर यूट्यूब शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment