38 की मशहूर एक्ट्रेस ने की दूसरी शादी। 11 साल बड़े बाबा को बनाया जीवन साथी। शादी की तस्वीरें देख शुरू हुई एक्ट्रेस की ट्रोलिंग। प्यार के रिश्ते पर लोगों ने उठाई उंगलियां। हेटर्स से बेफिक्र हसीना ने बेटी संग मनाया जश्न। वायरल हुई तस्वीरें। अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में छाई ये एक्ट्रेस बॉलीवुड से नहीं बल्कि साउथ सिनेमा से ताल्लुक रखने वाली दिव्या श्रीधर हैं।

जी हां, साउथ सिनेमा की जानीमानी हीरोइन दिव्या श्रीधर इस वक्त अपनी दूसरी शादी को लेकर लंबे वक्त से चर्चा का हॉट टॉपिक बनी हुई हैं। जी हां, 38 की उम्र में दूसरी बार शादी करने वाली एक्ट्रेस ने जैसे ही फैंस को शादी की खुशखबरी सुनाई, तो फैंस खुश होने की बजाय मायूस हो गए थे और कपल को खूब ट्रोल करना भी शुरू कर दिया था। दरअसल 38 साल की दिव्या ने खुद से 11 साल बड़े एक्टर और मोटिवेशनल स्पीकर कृष वेणुगोपाल से शादी की है। लेकिन जैसे ही दोनों की वेडिंग तस्वीरें सामने आई तो दिव्या के पति का हुलिया देख लोगों ने उन्हें बाबा कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

बड़ी-बड़ी दाढ़ी, सफेद बाल, गंजा सर देख लोगों ने दोनों की जोड़ी के लिए हेट फैलाना शुरू कर दिया है। हालांकि आपको बता दें कि कृष वेणुगोपाल कोई बाबा नहीं बल्कि पेशे से एक्टर, राइटर और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। साथ ही वह टीवी के फेमस एक्टर्स में से एक हैं। तो बता दें कि इस बीच कपल एक बार फिर अपनी बेटी को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। दरअसल दिव्या और कृष्ण वेणुगोपाल की शहजादी माया ने मैनेजमेंट और एिएशन में हायर एजुकेशन की पढ़ाई शुरू की है। जिसे लेकर कपल फूले नहीं समा रहे हैं। बेटी के बिग डे पर दोनों उसे कॉलेज छोड़ने गए और इस प्राउड मोमेंट को पेरेंट्स ने कैमरे में कैद भी किया और सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर भी किया।

बेटी के बिग डे पर प्यार लुटाते हुए कृष वेणुगोपाल ने कैप्शन में लिखा माया के भविष्य के कदमों के लिए सभी की प्रार्थना चाहिए। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अपनी लाइफ की एक नई शुरुआत करने से पहले माया अपनी एक्ट्रेस मां, राइटर, पापा और दोस्त के साथ कैमरे में पोस्ट देती हुई बेहद खुश नजर आ रही है। गाड़ी में ली गई सेल्फी में आप देख सकते हैं कि फैमिली एकदम खुश और खिलखिलाती हुई नजर आ रही है।
बहरहाल बात करें वायरल कपल कृष और दिव्या के बारे में तो दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने के बाद भी एक दूसरे पर जी जान से प्यार लुटाते हैं। जहां कुछ लोग दोनों के रिश्तों पर लगातार उंगलियां उठाते हैं और हेट फैलाते हैं तो वहीं हजारों लोगों के लिए इनका प्यार मिसाल भी है।