अंबानी परिवार के बेटों ही नहीं बहुओं का भी बिजनेस वर्ल्ड में चलता है सिक्का सुर्खियों में छाई रहती है नीता अंबानी की दोनों बहुएं राधिका और श्लोका तो जेठानी देवरानी से जरा कम नहीं है टीना मुनीम की बहू कृष्णा शाह छुपी रुस्तम है टीना और अनिल अंबानी की लाडली बहू रानी ब्यूटी विद ब्रेन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है कृष्णा अंबानी बिजनेस स्किल्स हैं जबरदस्त तो स्टाइल भी है शानदार अपने दम पर अंबानी परिवार की मंझली बहू ने खड़ा किया है करोड़ों का कारोबार देश के सबसे अमीर बिजनेस घराने की फहरिस्त में अंबानी परिवार का नाम टॉप पर आता है .
मुकेश अंबानी को तो भारत का धन कुबेर कहा जाता है मुकेश अंबानी की विरासत को अब उनके तीनों बच्चे आगे बढ़ा रहे हैं वहीं मुकेश और नीता अंबानी की दोनों बहुएं श्लोका और राधिका भी बिजनेस स्किल्स के मामले में किसी से कम नहीं है श्लोका और राधिका दोनों ही अपनी सास नीता अंबानी के नक्शे कदम पर चल रही हैं.
लेकिन आज हम बात नीता अंबानी की वेरी फेमस बहू राधिका या फिर श्लोका की नहीं करेंगे बल्कि आपको मिलवाएंगे अंबानी परिवार की उस छुपी रुस्तम बहू से जो लाइमलाइट से दूर रहकर बेहद खामोशी के साथ बिजनेस वर्ल्ड में अपना सिक्का चला रही है और अपने बिजनेस को दिन दोगुनी रात चौगुनी रफ्तार से आगे बढ़ा रही है वो कोई और नहीं बल्कि अनिल और टीना अंबानी की लाडली बहू प्रिशाा शाह हैं इस बात में कोई दो राय नहीं कि अंबानी परिवार में हमेशा ही अंबानी बहुओं का बोलबाला रहा है नीता और टीना अंबानी से लेकर परिवार की नई पीढ़ियों की बहुओं तक घर परिवार की जिम्मेदारी संभालना हो या फिर बिजनेस में पति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना अंबानी परिवार की हर बहू हर कसौटी पर खरी उतरी है और ऐसा ही कुछ टीना अंबानी की बहू कृष्णा शाह भी कर रही हैं कृष्णा अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी की पत्नी है सास टीना अंबानी की जान उनकी बहू में बसती है जिसे वह अपनी बहू नहीं बल्कि बेटी मानती हैं अंबानी फैमिली की नई पीढ़ी की दूसरी बहू कृष्णा शाह भी बेहद टैलेंटेड हैं.
कृष्णा ना सिर्फ बला की खूबसूरत हैं बल्कि बिजनेस फील्ड में भी उन्होंने अपनी अलग पहचान बना ली है या यूं कहें कि ब्यूटी विद ब्रेन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन कृष्णा है जिन्होंने अपने ससुराल अंबानी परिवार के कारोबार से अलग अपने दम पर करोड़ों का बिजनेस खड़ा कर लिया है पेशे से कृष्णा सोशल वर्कर और एंटरप्रेन्योर हैं कृष्णा की कंपनी डिस्को है यह एक ऐसी सोशल नेटवर्किंग कंपनी है जो क्रिएटिव कोलैबोरेशन इंटरनेशनल नेटवर्किंग और कम्युनिटी बिल्डिंग का काम करती है डिस्को के जरिए कृषा ने कई मेंटल हेल्थ प्रोग्राम बनाए हैं बता दें कि मुंबई में पल ही बढ़ी कृष्णा ने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल इकोनॉमी में ग्रेजुएशन करने के बाद लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से सोशल पॉलिसी एंड डेवलपमेंट में मास्टर डिग्री हासिल की है अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद कृष्णा ने यूके में ही दुनिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक असेंचर में नौकरी कर प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की थी हालांकि बाद में कृष्णा ने यूके वाली नौकरी छोड़कर भारत आने का फैसला किया और भारत आने के बाद कृष्णा ने क्रिएटिव कोलैबोरेशन इंटरनेशनल नेटवर्किंग और कम्युनिटी बिल्डिंग के लिए सोशल नेटवर्किंग फॉर्म डिस्को की शुरुआत की कोविड-19 महामारी के दौरान मेंटल हेल्थ से जुड़े कई मामलों को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए उन्होंने मेंटल हेल्थ कैंपेन भी शुरू किए कृष्णा की निजी जिंदगी की बात करें तो वह बिजनेसमैन निकुंज शाह और नीलम शाह की सबसे छोटी बेटी हैं शादी से पहले ही कृषा ने अपने पिता को खो दिया था.
साल 2021 में कृष्णा के पिता का निधन हो गया था तो ठीक उसी साल जय अनमोल अंबानी के साथ उनकी सगाई हुई थी जिसके बाद फरवरी 2022 में अनमोल और कृष्णा शादी के बंधन में बंधे थे टीना और अनिल अंबानी ने अपने बड़े बेटे की शादी बेहद धूमधाम से की थी सास टीना अंबानी के साथ कृष्णा की बॉन्डिंग और अंडरस्टैंडिंग बेहद जबरदस्त है कृष्णा अपने पापा के भी बेहद अटैच थी वो अक्सर अपने पापा के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.