रितिक रोशन की फिल्म कृष 3 को दर्शकों ने खूब पसंद किया था इसे उनके पिता राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था इस फिल्म में विलन काल का रोल विवेक ओबरॉय ने किया था मगर राकेश ने पहले इस रोल के लिए अजय देवगन को अप्रोच किया था हालिया इंटरव्यू में राकेश रोशन ने इस पूरे मसले पर बात की है राकेश ने बताया कि उन्होंने अजय को यह रोल ऑफर किया जिसे उन्होंने बड़ी विनम्रता से रिजेक्ट कर दिया अजय देवगन के साथ काम ना कर पाने को लेकर न्यूज़ 18 से बातचीत करते हुए राकेश ने कहा हम कभी एक साथ काम नहीं कर पाए मैं ऐसी फिल्म नहीं बना पाया जिसमें उन्हें यानी कि अजय को कास्ट कर सकूं वो बहुत शानदार एक्टर हैं हर फिल्म में गजब का प्रभाव छोड़ते हैं मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं लेकिन मुझे मौका नहीं मिल रहा.
मैं कृष 3 के लिए उनके पास विवेक ओबरॉय वाला रोल लेकर गया था राकेश बताते हैं कि अजय को फिल्म की कहानी पसंद भी आई थी फिर भी उन्होंने इस रोल को करने से मना कर दिया दरअसल उस समय वह अपनी फिल्मों में हीरो का रोल कर रहे थे ऐसे में विलेन का किरदार नहीं करना चाहते थे राकेश बताते हैं उन्होंने मुझसे कहा राकेश जी मेरे लिए यह करना थोड़ा मुश्किल होगा क्योंकि मैं भी हीरो हूं मुझे फिल्म के अंत में मारे अच्छा नहीं लगेगा और आप तो समझौता करेंगे नहीं.
अजय अपने करियर में हीरो के रोल्स कर रहे थे ऐसे में वह एक नेगेटिव रोल नहीं करना चाहते थे इसी वजह से उन्होंने क्रिश 3 में काम करने से मना कर दिया हालांकि यह पहली बार नहीं था जब राकेश रोशन ने अजय को अपनी फिल्म के लिए अप्रोच किया इससे पहले भी वो अपनी आइकॉनिक फिल्म करण अर्जुन के लिए अजय को कास्ट करना चाहते थे फिल्म में उन्होंने अजय को करण का रोल ऑफर किया था लेकिन तब भी अजय ने निजी कारणों के चलते उस फिल्म को मना कर दिया था बाद में यह किरदार सलमान खान ने निभाया.
इस वक्त अजय देवगन रेट टू की रिलीज करने का इंतजार कर रहे हैं यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में लगने वाली है फिल्म में अजय के अलावा रितेश देशमुख मणि कपूर और सौरभ शुक्ला भी अहम भूमिकाओं में हैं दूसरी तरफ राकेश रोशन ने भी क्रिश 4 अनाउंस कर दी है हालांकि इस बार वो इसे डायरेक्ट नहीं करेंगे बल्कि यशराज फिल्म्स के साथ मिलकर को-प्रोड्यूस करेंगे फिल्म को डायरेक्ट करने की जिम्मेदारी रितिक रोशन ने खुद उठाई है फिलहाल कृष वोर का प्री प्रोडक्शन चल रहा है ऋतिक वॉर टू से फारग होने के बाद कृष 4 पर काम शुरू करेंगे.