फिल्म इंडस्ट्री और उसके इर्द-गिर्द जो शो ऑफ चलता है कल्कि केकला उसका बिल्कुल हिस्सा नहीं है इनफैक्ट अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कल्कि केकला ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कुछ हार्ड हिटिंग फैक्ट्स बताए हैं जो बेहद शॉकिंग है कल्कि ने बताया कि मैं कई ऐसे एक्टर्स को जानती हूं जो एक छोटे से घोंसले में रहते हैं लेकिन जब इवेंट में पहुंचते हैं तो वह ऑडी कार में पहुंचते हैं किसी से मीटिंग के लिए पहुंचते हैं तो वह ऑडी कार लेकर जाते हैं जबकि हालत उनकी वन बीएचके की भी नहीं है कल्कि ने बताया कि सिर्फ बाहरी दुनिया को इंप्रेस करने के लिए यह एक्टर्स ऐसा करते हैं कल्कि ने यह भी बताया कि वो इनिशियली अपने करियर में सिर्फ एक स्विफ्ट कार ही अफोर्ड कर सकती थी यही वजह है कि जब उन्हें किसी अवार्ड शो में बुलाया जाता था तो वह अपनी स्विफ्ट कार में ही बैठकर जाया करती थी लेकिन उनकी कार को उन अवार्ड शोज़ में रोका जाता था ।
कल्कि ने बताया कि एक बार फिल्म फेयर अवार्ड शो में वह अपनी स्विफ्ट लेकर पहुंची थी लेकिन तब उन्हें गार्ड ने गेट पर ही रोक दिया बाद में उन्हें अपना इनवाइट बताना पड़ा और कहना पड़ा कि मुझे अवार्ड शो वालों ने इनवाइट किया है तब जाकर उन्हें एंट्री मिली है लेकिन इन सब चीजों के चलते भी कल की इस बात के लिए कन्विंस नहीं हुई कि उन्हें भी शो ऑफ के लिए बड़ी गाड़ी से जाना चाहिए ताकि उनके साथ अवार्ड शोज़ में यह बर्ताव नहीं हो वो जैसी है वैसी ही रहती है।
उनका कहना है कि वह पीआर और यह फालतू के शो ऑफ में खर्चे करने के बजाय वो गोवा में अपने एक छोटे से घर पर खर्चा करती है और वह काम के लिए गोवा टू मुंबई अपडाउन करती है बस इसी में उनका ज्यादा पैसा जाता है लेकिन यह उन्हें ठीक लगता है क्योंकि वह अपनी जिंदगी एक पीसफुल जिंदगी जी रही है सिर्फ लोगों के लिए हर पल नहीं जी रही है लोगों के लिए उन्होंने समय निकाला हुआ है वो कहती हैं कि एयरपोर्ट पर जो डेढ़ घंटा वेट करना होता है उस टाइम मैं लोगों के लिए सेल्फीज़ दे देती हूं उनसे इंटरेक्ट कर देती हूं अदरवाइज मैं अपनी पर्सनल लाइफ में खुश हूं।
