41की एक्ट्रेस की बदतर हुईं जिंदगी,बॉयफ्रेंड ने किया कैद।

बॉयफ्रेंड ने किया कैद। ट्रिटमेंट ने कर दिया था तबाह। नर्क बनाकर छोड़ी जिंदगी। इस एक हादसे ने छीनी चेहरे की मुस्कान। कभी कातिल अदाओं से लोगों को बनाया था दीवाना। अब ऐसे जा रही जिंदगी। 41 की एक्ट्रेस की दर्दनाक दास्तान। इंडस्ट्री में ऐसी बेहद सी एक्ट्रेसेस हैं जिनकी जिंदगी से ऐसी कई कहानियां जुड़ी हैं जिनके बारे में उनके फैंस आज भी अनजान हैं।

इन हसीनाओं में से कुछ आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं तो कुछ सालों पहले कहीं खोकर रह गई। बॉलीवुड के इतिहास में कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जो भले ही लंबे समय तक पर्दे पर ना टिके हो लेकिन उनकी मौजूदगी एक पूरे दौर की पहचान बन जाती है।

आज हम आपको इंडस्ट्री की एक ऐसी हसीना के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया था। हालांकि इसके बावजूद वह फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा वक्त नहीं टिक पाई। जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं ओजी साकीसा की गर्ल कोयना मित्र की। संजय दत्त और अनिल कपूर की फिल्म मुसाफिर के साकी साकी गाने ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। जिसके बाद उनको साकीसाकी गर्ल के नाम से पहचाना जाने लगा।

2004 में जब ओसाकी साकी गूंजा तो वह सिर्फ एक गाना नहीं था बल्कि उस समय के सिनेमा को हिला कर रख दिया था। हालांकि इतनी जबरदस्त शुरुआत के बावजूद कोयना का करियर वह उड़ान नहीं भर पाया जिसकी उम्मीद थी। कुछ फिल्मों और आइटम नंबर के बाद धीरे-धीरे उन्हें काम मिलना कम होने लगा। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बनाई और साउथ इंडस्ट्री का रुख किया। लेकिन वहां भी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। हालांकि प्रोफेशनल लाइफ नहीं बल्कि कोयना की पर्सनल लाइफ ज्यादा दर्द भरी थी। एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्होंने अपनी खूबसूरती को और निखारने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी कराने का फैसला लिया।

मगर यही फैसला उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। ट्रिटमेंट असफल रही और उनके चेहरे की बनावट पूरी तरह बिगड़ गई। जिस चेहरे ने उन्हें पहचान दिलाई थी, वहीं उनके करियर के रास्ते की सबसे बड़ी रुकावट बनी। आज के दौर में जहां सेलिब्रिटीज अपनी सर्जरी छुपाने की कोशिश करते हैं, वहीं कोयना ने बेहद साहस के साथ सच्चाई को स्वीकार किया।

उन्होंने खुलकर बताया कि कैसे गलत फैसले ने उन्हें इंडस्ट्री से बाहर कर दिया। प्रोड्यूसर्स ने उनसे दूरी बना ली। फिल्म ऑफर्स बंद हो गए और वही इंडस्ट्री जो कभी उनके नाम के चर्चे करती थी अचानक खामोश हो गई। इतना ही नहीं कोयना ने अपनी निजी जिंदगी के डरावने अनुभवों के बारे में भी खुलासा किया। बिग बॉस 13 में उन्होंने अपने जीवन के कुछ ऐसे अनुभव साझा किए जिन्होंने दर्शकों को चौंका दिया। कोयना ने बताया था कि उनका बॉयफ्रेंड बहुत पज़ेसिव था।

उन्हें इवेंट में जाने से रोकने के लिए उनके बॉयफ्रेंड ने बाथरूम में उन्हें बंद कर दिया। बॉयफ्रेंड ने कोयना पर दबाव बनाया था कि तुर्की जाकर उनके पेरेंट्स से मिले। शख्स ने फिर उनका पासपोर्ट जलाने की धमकी दी ताकि शादी के बाद वह उसे छोड़कर ना जा सके। कोयना ने इस दर्दनाक अनुभव के बाद सिंगल रहने का फैसला किया था। इस रिश्ते ने कोयना को अंदर से तोड़ कर रख दिया।

एक तरफ करियर पहले ही पटरी से उतर चुका था और दूसरी तरफ निजी जिंदगी में डर ने उन्हें घेर लिया। हालांकि इतने दर्द और टूटने के बावजूद कोयना ने खुद को पूरी तरह खत्म होने नहीं दिया। उन्होंने समय के साथ खुद को संभालने की कोशिश की और अपनी कहानी को सामने लाने का साहस दिखाया। आज वह फिल्मों की चकाचौंध से दूर एक सादा और शांत जिंदगी जी रही हैं। सोशल मीडिया के जरिए वह अपने फैंस से जुड़ती रहती हैं और अपनी जिंदगी के अनुभवों से दूसरों को सीख देती हैं।

Leave a Comment