जन्म के एक दिन बाद ही दिखी अथिया की बेटी की पहली झलक अस्पताल से सामने आई न्यूबर्न बेबी गर्ल की फोटो का क्या है सच मम्मी पापा की गोद में दिखे लिटिल प्रिंसेस वायरल तस्वीर देखिल उठे हैं फैंस नवरात्रि से पहले बॉलीवुड और क्रिकेट वर्ल्ड की अडोरेबल जोड़ी एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और इंडियन स्टार बैट्समैन के एल राहुल के घर में लक्ष्मी आ गई है 24 मार्च की रात ही इस कपल ने इस गुड न्यूज़ को शेयर किया था कि वो एक बेबी गर्ल के मम्मी पापा बन गए हैं.
जहां नन्ही राजकुमारी के आने से इस वक्त परिवार में खुशी का माहौल है तो इसी बीच अस्पताल से अथिया राहुल और उनकी न्यूबर्न बेबी गर्ल की एक लेटेस्ट फोटो वायरल हुई है जिसके जरिए लोगों को एक्ट्रेस की नन्ही परी की पहली झलक देखने को मिली है इस फोटो में अथिया अस्पताल के बिस्तर पर बैठी हुई हैं और उनकी गोद में बेबी गर्ल दिख रही है फोटो में राहुल भी नजर आ रहे हैं तो एक दूसरी फोटो में राहुल के हाथ में नन्ही परी नजर आ रही है जािया के फैंस इन तस्वीरों को देखकर खुश हो गए हैं कि उन्हें इस कपल की लाडली की झलक देखने को मिल गई है तो फैंस फोटो को देखकर इमोशनल भी हो गए हैं उनका मानना है कि ये फोटोस अतिया की डिलीवरी के बाद की है तभी तो यूज़र्स इन फोटोस को देख कपल को बधाई तो दे ही रहे हैं साथ ही साथ उनकी बेबी गर्ल पर खूब प्यार भी लुटा रहे हैं.

लेकिन यहां हम आपको यह बता दें कि जब इस तस्वीर की जांच की गई तो फैक्ट चेक रिपोर्ट में यह सामने आया कि यह फोटोस ओरिजिनल नहीं है बल्कि ये फोटोस तो एआई की मदद से क्रिएट की गई हैं और यह पूरी तरह से फेक हैं इस तरह पहले भी कई सेलेब्स की फोटो वायरल की जा चुकी हैं हालांकि इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है जाहिर है कि अथिया राहुल की राजकुमारी की झलक देखने के लिए फैंस को भी इंतज़ार करना पड़ेगा क्योंकि जब तक यह कपल खुद अपनी बेटी का फेस रिवील नहीं करता है तब तक अन्ना के नातिन की झलक फैंस को नहीं दिख पाएगी.

यहां आपको यह बता दें कि 24 मार्च की रात जब अथिया और राहुल ने पोस्ट शेयर कर इस गुड न्यूज़ को साझा किया था कि वह मम्मी पापा बन गए हैं और उनके घर में एक बेबी गर्ल आई है तब उन्होंने बेटी को लेकर कोई भी ज्यादा जानकारी नहीं दी थी और ना ही अपनी बेबी के नाम को लेकर कोई अपडेट दी थी घर में नातिन के आने से जहां ना सुनील शेट्टी की खुशी का ठिकाना नहीं है.
वहीं दूसरी ओर बीवी अथिया की डिलीवरी के वक्त उनका साथ देने के लिए के एल राहुल अपना आईपीएलl का पहला मैच छोड़कर आ गए थे गौरतलब है कि सुपरस्टार सुनील शेट्टी की बेटी अथिया ने जनवरी 2023 में इंडियन क्रिकेटर के एल राहुल संग शादी की थी कपिल ने शादी से पहले कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया था अथिया की शादी उनके पापा के फार्म हाउस पर हुई वहीं अथिया शेट्टी और के एल राहुल ने नवंबर 2024 में अपनी प्रेगनेंसी के बारे में फैंस को बताया था और अब शादी के 2 साल बाद अथिया राहुल मम्मी पापा बन गए हैं कपल अब दो से तीन हो गया है.