शाहरुख की किंग को ग्रैंड बनाने के लिए सिद्धार्थ की तैयारी, सुहाना के साथ यहां शूट होगी मूवी।

शाहरुख खान की फिल्म किंग की शूटिंग शुरू हो चुकी है। सिद्धार्थ आनंद की डायरेक्शन में बन रही यह पिक्चर सही ट्रैक पर चल रही है। क्योंकि फिल्म से जुड़े छोटे बड़े अपडेटस आते रहते हैं। कभी इसकी कास्टिंग को लेकर तो कभी इसके प्रोडक्शन को लेकर। अब ताजा जानकारी इसकी शूटिंग से जुड़ी हुई है जिसे अब मुंबई नहीं बल्कि इंटरनेशनल जगहों पर शूट करने की तैयारी चल रही है। किंग फिलहाल प्रोडक्शन स्टेज में है।

सुहाना खान और अभय वर्मा ने इसके कुछ हिस्सों की शूटिंग मुंबई में शुरू कर दी है। फिल्म के कुछ एक्शन सीक्वेंसेस मुंबईमें शूट किए जा रहे हैं। मगर zूम.com के मुताबिक अब इस पिक्चर को बड़े लेवल पर ले जाने की तैयारी हो रही है। जल्द ही सुहाना, शाहरुख और फिल्म की दूसरी टीम स्कॉटलैंड के लिए रवाना होगी। जहां फिल्म का अगला हिस्सा शूट किया जाएगा।

जूम. कॉम सोर्स के हवाले से खबर छापी जिसमें बताया गया कि शाहरुख खान और सुहाना खान ने मुंबई में कुछ सीक्वेंसेस शूट कर लिए हैं। जिसे सिद्धार्थ आनंद ने स्पेशली डिजाइन किया था। किंग एक ग्रैंड स्केल की फिल्म होने वाली है।

जल्द ही इसका स्कॉटलैंड शेड्यूल शुरू किया जाएगा जिसकी शुरुआत सितंबर से हो सकती है। ये शेड्यूल सबसेजरूरी होगा क्योंकि इसमें फिल्म के सबसे अहम हिस्से की शूटिंग होगी। शाहरुख सुहाना दोनों साथ में करीब 40-50 दिन की शूटिंग यहां पर करेंगे। कुछ दिनों पहले ही रिपोर्ट आई थी कि मुंबई के महबूब स्टूडियो में शाहरुख खान ने किंग की शूटिंग शुरू की थी।

टाइट सिक्योरिटी के साथ शूट को पूरा किया गया। फिल्म गैंगस्टर थ्रिलर जॉन्रा की पिक्चर है जिसमें शाहरुख खान गैंगस्टर के रोल में नजर आएंगे जो सुहाना खान के ट्रेनर भी होंगे।

सुहाना खान की यह पहली हिंदी फिल्म होगी जो बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी। इसके पहले वो जोया अख्तर की पिक्चरद आर्चीस में नजर आ चुकी हैं। किंग में शाहरुख सुहाना के अलावा रानी मुखर्जी, अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ, जयदीप अहलावत, अर्षद वारसी और अभय वर्मा जैसे एक्टर्स भी नजर आएंगे। पिक्चर 2026 में रिलीज़ की जाएगी।

Leave a Comment