किंग की शूटिंग अपने चरम पर है। मगर सिद्धार्थ, आनंद और शाहरुख खान की लाख कोशिशों के बावजूद सेट से इसकी तस्वीरें लीक होती रहती है। हालांकि जब तक वो इस समस्या से निपटते तब तक फिल्म का प्लॉट भी बाहर आना शुरू हो गया। शाहरुख खान इस मूवी में एक लार्जर लाइफ गैंगस्टर बनेंगे। उनकी बैक स्टोरी क्या होगी यह जानकारी सामने आ गई है। साथ ही दीपिका पादुकोण और रानी मुखर्जी समेत फिल्म की मुख्य स्टार कास्ट के रोल्स भी लीक हो गए हैं।
किंग की लंबी चौड़ी स्टार कास्ट में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी शामिल हैं। बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट के मुताबिक किंग की पूरी कहानी उनके किरदार के इर्द-गिर्द बुनी गई है। वो फिल्म में इमोशनल बैलेंस लेकर चलती हैं। उनकी शुरुआत एक बहुत ही बुरे दुर्घटना से होती है। इसमें उनका परिवार बिखर जाता है। फिर अन्य लोगों के सपोर्ट से वह मजबूत बनती हैं और कहानी को आगे बढ़ाती हैं। फिल्म के दूसरे हिस्से में वह एक दमदार किरदार निभाती नजर आएंगी। रानी मुखर्जी इस मूवी में सुहाना की मां या मदर फिगर के रोल में नजर आ सकती हैं। फिल्म की शुरुआत में वो सुहाना के कैरेक्टर को इमोशनल सपोर्ट देने में अहम किरदार निभाती हैं। खंखार वायलेंस के बीच मां-ब का यह रिश्ता कहानी को मजबूती देता है। किंग में दीपिका पादुकोण सुहाना की मेंटोर के पात्र में दिख सकती हैं। वो पूरी कहानी में सुहाना के फैसलों और सोच पर असर डालती हैं। उनका किरदार कई जरूरी मौकों पर सुहाना के बदलाव में बड़ी भूमिका निभाता है। कुछ जगहों पर ऐसी भी रिपोर्ट छपी थी कि वो मूवी में शाहरुख की एक्स गर्लफ्रेंड का रोल कर सकती हैं। शुरुआत में शाहरुख इस मूवी में एक सपोर्टिंग रोल में नजर आने वाले थे। मगर अब सुहाना के बाद फिल्म के दूसरे मुख्य किरदार वही हैं। इसमें उनके कैरेक्टर की जवानी और 50ज की टाइमलाइन को दिखाया जाएगा। उनका किरदार एक बहुत ही हिंसक अतीत का शिकार रहा है। उसकी उसी वजह से वह गैंगस्टर बन जाता है। उनके हिस्से में कई फ्लैशबैक सींस आए हैं जिनकी शूटिंग पोलैंड में हुई है। रिपोर्ट है कि शाहरुख फिल्म के हर सीन में नजर नहीं आएंगे केवल खास मौकों पर उन्हें स्क्रीन पर लाया जाएगा। बताया जा रहा है कि वो फिल्म में भी सुहाना के कैरेक्टर को मेंटोर करेंगे। हालांकि उनका किरदार ज्यादातर असला बारूद चलाने और दुश्मनों से बदला लेने के मामले में ही सुहाना को सपोर्ट करेगा। फिल्म का यही हिस्सा लन द प्रोफेशनल से प्रेरित है। फिल्म के मेन विलन अभिषेक बच्चन हैं। उनके किरदार का अंडरवर में बड़ा दबदबा है। फिल्म में वो शाहरुख के सबसे बड़े दुश्मन हैं। उनका किरदार फिजिकली और इमोशनली दोनों तरह से काफी खूंखार है। क्लाइमेक्स में शाहरुख और उनके बीच जबरदस्त फाइट सीक्वेंस रखा गया है। इनमें यह दोनों लोग शर्टलेस होकर भिड़ते नजर आएंगे।
राघव जयाल फिल्म के दूसरे विलेन हैं। उनका किरदार ग्राउंड लेवल के काम देखता है। बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड के मुताबिक वो मूवी में जैकी श्रॉफ के बेटे का किरदार निभा रहे हैं। कहानी में उनके कैरेक्टर की निधन हो जाती है। एक अन्य रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि वो शाहरुख के यंग दिनों की टाइमलाइन के मेन विलेन हो सकते हैं। संभावना है कि जैकी श्रॉफ किंग में माफिया का हिस्सा हो।
वहीं अनिल कपूर को शाहरुख का मेंटोर बताया जा रहा है। अभय वर्मा इस मूवी में सुहाना के लवर के रोल में नजर आएंगे। जहां तक जयदीप अलावर, अर्शद वारसी, सौरभ शुक्ला की बात है, उनके कैरेक्टर्स को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। किंग 24 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली है।
