किंग’ टीजर को इतने व्यूज मिले कि ‘पुष्पा 2’ भी पीछे छूट गई

शाहरुख खान ने किंग के फर्स्ट लुक से ही रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है। फिल्म के इस टीजर को 2 नवंबर को यू ट्यूब पर रिलीज़ किया गया था। फैंस में इसे लेकर गजब एक्साइटमेंट दिखी। ऐसी कि मात्र 24 घंटे में ही यह इंडिया में यू ट्यूब पर दूसरा सबसे अधिक देखे जाने वाला फर्स्ट लुक वीडियो बन गया।

कोई की रिपोर्ट के मुताबिक किंग ने अपने पहले 24 घंटों में 28 मिलियन यानी 2.8 करोड़ व्यूज हासिल किए। इंटरनेट पर लोगों को शाहरुख का यह गैंगस्टर अवतार पसंद आ रहा है। यह चीज व्यूअरशिप में भी रिफ्लेक्ट हो रही है। YouTube व्यूअरशिप के मामले में किंग ने अलू अर्जुन की पुष्पा 2 को भी पीछे छोड़ दिया है। किंग के फर्स्ट लुक से ज्यादा व्यूज सिर्फ यस स्टाइलर टॉक्सिक के फर्स्ट लुक वीडियो को मिले थे। वो टॉप 10 भारतीय फिल्में जिनके फर्स्ट लुक ने अपने पहले 24 घंटे में यू ट्यूब पर सबसे ज्यादा व्यूज हासिल किए वो कुछ इस प्रकार हैं। शाहरुख पिछले कुछ समय से टॉप 10 की इस सूची से बाहर चल रहे थे। मगर अब ना केवल उन्होंने इस लिस्ट में अपनी वापसी की है बल्कि टॉप टू में भी पहुंच गए हैं। खबर लिखे जाने तक किंग के इस फर्स्ट लुक को यू ट्यूब पर 3.2 करोड़ बार देखा जा चुका है। अगर सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म को मिला ले तो किंग के टीज़ को 90 मिलियन यानी 9 करोड़ से ज्यादा व्यूअरशिप मिली है।

फिल्म की रिलीज़ को अभी काफी समय बाकी है। बावजूद इसके फैंस के बीच इस टीज़ और शाहरुख के लुक को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद इस मूवी में शाहरुख खान को बिल्कुल नए अवतार से पेश करने वाले हैं।

इसकी एक झलक फैंस को मिल चुकी है। मगर रिपोर्ट्स है कि शाहरुख इस फिल्म में कई अलग-अलग लुक्स में नजर आने वाले हैं। फैंस अभी से किंग को ब्लॉकबस्टर मानना शुरू कर दिया है। हालांकि यह देखना रोचक होगा कि यह शाहरुख की दो सबसे बड़ी फिल्में जवान और पठान के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को तोड़ पाती है या नहीं।

Leave a Comment