बॉलीवुड की चमकदमक भरी दुनिया में कुछ ऐसे चेहरे होते हैं जिनकी मुस्कान सादगी और स्क्रीन प्रेजेंस दर्शकों के दिलों में खास जगह बना लेती है। किया राजवानी भी उन्हीं अभिनेत्रियों में शुमार है जो उनकी ऑन स्क्रीन मौजूदगी को लोग सॉफ्ट, ग्रेसफुल और एलगेंट मानते हैं।
फिल्मों में उनकी मुस्कान इंटरव्यूज में उनका शालीन व्यवहार और पब्लिक अपीयरेंस में उनका सहज अंदाज अक्सर फैंस को यह यकीन दिलाता है कि वह रियल लाइफ में भी उतनी ही विनम्र होगी। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इस छवि पर सवाल खड़े कर रहा है। आखिर क्या है पूरा मामला?
किियारा आडवाणी बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार है। इन दिनों किियाारा यस सर अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक को लेकर सुर्खियों में है। जिसमें वह अहम रोल में नजर आने वाले हैं। पिछले दिनों ही फिल्म का टीजर जारी किया गया था और फिल्म के सभी कलाकारों के फर्स्ट लुक से भी पर्दा उठाया गया। सोशल मीडिया पर उनके वीडियोस तस्वीरें भी छाई रहे थे। इस बीच एक लड़के ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उसने बताया कि अक्सर ऑन कैमरा हंसती मुस्कुराती और प्यार से बात करने वाली किियारा आडवाणी का ऑफ कैमरा एटीट्यूड कैसा होता है। शख्स ने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया और एक्ट्रेस से जुड़ा 2 साल पुराना किस्सा साझा किया। उसने बताया कि यह तब की बात है जब किियारा और कार्तिक आर्यन की सत्य प्रेम की कथा रिलीज हुई थी।
लड़का बताता है कि वह अपने भाई और मां के साथ लिली जयपुर फ्लाइट में था और बिजनेस क्लास में ट्रैवल कर रहा था। इसी फ्लाइट में किियारा और कार्तिक आर्यन भी सफर कर रहे थे। लेकिन गलती से उसकी मां किियारा की सीट पर बैठ गई। लड़का कहता है कि जैसे ही किियारा आई और अपनी सीट पर किसी और को बैठा देखा। उन्होंने उनकी मां से कुछ नहीं कहा। लेकिन बहुत ही गंदा सा एक्सप्रेशन दिया। जैसे कोई नॉन सेलिब्रिटी इंसान उनकी सीट पर कैसे बैठ सकता है या फिर उनकी सीट गंदी हो गई हो। इसके बाद एक एयर होस्टेस आई और उसने लड़के की मां को बताया कि शायद वह गलत सीट पर बैठ गई और यह सीट किियारा की है। यह पता चलते ही उसकी मां अपनी सीट पर आ गई।
सेलिब्रिटी से मुलाकात मुझे बहुत अच्छे से याद है। दैट वाज़ विद कार्तिक आर्यन एंड किियारा आडवाणी। तो भाई उस मीटिंग के बाद मुझे पता चला कि ये लोग ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन कितने डिफरेंट होते हैं। तो हुआ क्या? मेरी मम्मी आई तो फर्स्ट वाली जो रो की सीट थी उसकी उन्हें हमारी सीट सेकंड वाली थी। मम्मी कंफ्यूज हो गई फर्स्ट वाली में बैठ गई। तो ये आई कि यार आडवाणी बट ऑब्वियसली यार वो सेलिब्रिटी है ऑलदो हम सब बिज़नेस क्लास में ही है लेकिन नहीं भाई वो सेलिब्रिटी है तो वो ऐसे कैसे बात कर सकते हो इसने भाई उस बंदी ने इतना गंदा लुक दिया था इट वास समथिंग लाइक मैं करके दिखाता हूं एज इफ जैसे उसकी सीट खराब हो गई होगी बता दें इससे पहले एक एयर होस्टेस ने भी किियारा के साथ अपना एक्सपीरियंस साझा किया था तो उसने बताया था कि कििया कियारा बहुत ज्यादा एटीट्यूड दिखाती है जबकि अनन्या पांडे और जानवी कपूर जैसी अभिनेत्रियां काफी स्वीट है और सभी से अच्छे से पेश आती हैं।
लड़के की वीडियो पर रिएक्शन देते हुए कई यूज़र्स ने उस वीडियो पर भी बात की और बताया कि कैसे पहले भी एक कैबिन क्रू की लड़की किियारा के एटीट्यूड को एक्सपोज कर चुके हैं। किियारा आडवाणी के हालिया प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अभिनेत्री को आखिरी बार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ वॉर 2 में देखा गया था। वॉर टू के बाद अब किियारा कन्नड़ सुपरस्टार यश की टॉक्सिक में नजर आएगी।
पिछले दिनों ही फिल्म से किियारा का फर्स्ट लुक जारी किया गया था। यह फिल्म 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
