अपने बर्थडे पर कियारा आडवाणी ने फैंस को दिया तोहफा, दिखाई बेटी की पहली झलक।

34 साल की हुई न्यूली मॉम की आरा आडवाणी। लाडली संग खास अंदाज में मनाया जन्मदिन। मिसेज मल्होत्रा ने दिखाई बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक। मल्होत्रा परिवार की स्पेशल लेडीज के लिए स्पेशल केक। पति सिद्धार्थ ने भी लुटाया जमकर प्यार। बीवी के लिए लिखा रोमांटिक नोट। जी हां, न्यूली पेरेंट सिद्धार्थ मल्होत्रा और किियाारा आडवाणी की खुशियां इस वक्त सातवें आसमान पर है। कपल के लिए जुलाई का महीना बेहद ही खास है।

इसके पीछे दो वजह है। एक तो मिसेज मल्होत्रा यानी कि किियारा का बर्थडे और दूसरी वजह अब यह जुड़ गई कि इसी महीने उनकी जिंदगी में बिटिया का आगमन हुआ। सालों बाद मल्होत्रा परिवार में बेटी का जन्म हुआ। यूं तो किियारा हर साल अपना बर्थडे धूमधाम से मनाती हैं। लेकिन इस बार एक्ट्रेस के लिए यह बर्थडे और भी ज्यादा स्पेशल है। इस बात की झलक वायरल हो रही एक तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि आरा ने अपना 34वां जन्मदिन अपने न्यूबर्न बेबी गर्ल और परिवार के साथ बेहद ही खास अंदाज में मनाया। एक्ट्रेस के स्पेशल डे की सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

दरअसल, एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्पेशल केक की फोटो शेयर की। यह केक स्पेशल इसलिए है क्योंकि इस पर एक मां को बेबी गोद में लिए दिखाया गया है। साथ ही केक पर जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा हैप्पी बर्थडे की वंडरफुल मामा। सफेद पंखों से सजा यह केक एक्ट्रेस की तरह ही देखने में बेहद खूबसूरत है। पोस्ट के साथ किियारा ने दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा। उन्होंने लिखा मेरा सबसे खास जन्मदिन। मुझे प्यार करने वाले लोगों से घिरा हुआ है।

मेरा बेबी, मेरे पति और मेरे माता-पिता। इस सेलिब्रेशन में हम दोनों के ही गाने बार-बार चल रहे हैं क्योंकि हमने इस खूबसूरत साल में कदम रखा। हम बहुत शुक्रगुजार हैं। मैं बहुत धन्य महसूस कर रही हूं। आप सभी की शुभकामनाओं के लिए तहे दिल से धन्यवाद। बता दें वहीं सिद्धार्थ ने भी अपनी बेबी के साथ इस स्पेशल दिन को और भी ज्यादा स्पेशल बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बीवी किियारा की एक बेहद ही खूबसूरत सी तस्वीर अपने Instagram अकाउंट पर शेयर की। तस्वीर में एक्ट्रेस पिंक कलर की बॉडीकॉर्न ड्रेस पहने हुए पोज़ दे रही हैं। फोटो में एक्ट्रेस खिलखिलाती हुई नजर आ रही हैं। उनकी स्माइल पर फैंस भी अपना दिल बैठे।

सिद्धार्थ ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में बहुत प्यारी बात लिखी। एक्टर ने लिखा किसी भी जगह पर मेरा पसंदीदा चेहरा। हैप्पी बर्थडे लव। बता दें कि सिद्धार्थ और किियारा बीटाउन की सबसे क्यूटेस्ट जोड़ी में से एक है। दोनों ने सालों तक अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट रखा था। डेटिंग के कुछ साल बाद कपल ने जैसलमेर में धूमधाम से शादी की थी।

शादी के 2 साल बाद कपल के घर में लक्ष्मी का आगमन हुआ। वहीं अब सिद्धार्थ और किियारा के फैंस भी न्यूबर्न बेबी गर्ल की झलक पाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लोग ऐसे कयास लगाए बैठे हैं कि कब कपल अपनी लाडली का नाम बताने वाले हैं।

Leave a Comment