हंसती खिलखिलाती खुशबू राजपुरोहित यह जोधपुर के खाराबेरा की रहने वाली खुशबू के लंदन रवाना होने से पहले घर छोड़ने के दौरान की तस्वीरें हैं जिसमें वह ससुराल और अपने लोगों से बिछड़ने के दर्द से दुखी दिख रही हैं खुशबू राजपुरोहित की एयरपोर्ट पहुंचने की तस्वीर भी सामने आई है.

लेकिन अब खुशबू की कोई नई तस्वीर नया वीडियो सामने नहीं आएगा एयरपोर्ट पर उनका वीडियो बनाते समय परिवार नहीं जानता था कि लंदन की उड़ान खुशबू के लिए मौत की उड़ान बन जाएगी अब हमारे मन में क्या चलेगा चलने के लिए बसा ही क्या है कोई यह ना पता था हम लोगों को कि ये इसकी आखिरी उड़ान होगी .

खुशबू की महज 5 महीने पहले ही शादी हुई थी उनके पति लंदन में डॉक्टर हैं पहली बार पति के पास जा रही खुशबू ने भी खूब तैयारियां की थी और खूब सारे सपने पाले थे.
प्लेन क्रैश में वो सारे सपने और परिवार की खुशियां भी क्रैश हो गई भाई तो लंदन में है वो नाम विपुल है उसका वो गवर्नमेंट हॉस्पिटल में है और ये ये अभी शादी कब हुई यह अभी 4 महीने खुशबू वीजा की दिक्कत होने के चलते पहले नहीं जा पाई थी लेकिन अब गई तो ऐसे सफर पर जहां से कोई लौट कर नहीं आया.