पटना के मशहूर एजुकेटर और लाखों युवाओं के आइकन खान सर ने चुपचाप शादी रचा ली है यह खुलासा भी उन्होंने अपने ही खास अंदाज में क्लास में छात्रों के सामने किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है और उनके फैंस में उत्सुकता है कि आखिर मैडम कौन है जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें खान सर को कहते हुए सुना जा सकता है कि तुम लोगों को हमने एक चीज बताया नहीं है.
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ही हमने शादी कर ली है आप लोगों को सबसे पहले बताया क्योंकि मेरा वजूद आपसे ही है क्लास में यह बात सुनते ही स्टूडेंट्स का रिएक्शन जोरदार था किसी ने तालियां बजाई तो कोई कहने लगा कि सर अब मैडम की फोटो भी दिखा दीजिए खान सर ने छात्रों को यह भी कहा कि उनके लिए खास भोज की तैयारी की जा रही है दावत की तारीख तय की गई है 6 जून यानी अब पटना में खान सर के स्टूडेंट्स को मिलेगा नॉलेज के साथ-साथ नॉनवेज या वेज ट्रीट भी वायरल वीडियो के साथ ही शादी का डिजिटल कार्ड भी सामने आया है जिसमें दुल्हन का नाम ए एस खान लिखा गया है हालांकि अभी तक दुल्हन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
बताया जा रहा है कि 2 जून को पटना में रिसेप्शन रखा गया है और खान सर ने कहा है कि वे पहले शादी में सबको बुलाना चाहते थे लेकिन भारत पाक तनाव के चलते ऐसा नहीं हो पाया खान सर की यह सादगी देशभक्ति और छात्रों के प्रति लगाव ही है जो उन्हें सिर्फ एक शिक्षक नहीं बल्कि एक आइडियल भी बना देता है बहरहाल अब खान सर क्लास में सिर्फ पढ़ाएंगे ही नहीं बल्कि दावत भी देंगे उनके फैंस के लिए यह खुशखबरी किसी सरप्राइज से कम नहीं.
