दिख गया खान सर की बेगम का चेहरा, खूबसूरत नैन-नक्श पर फैंस हुए फिदा, मुस्कुराहट ने भी लूटा दिल।

पहली बार दिखा खान सर की बेगम का चेहरा। मासूम चेहरा, खूबसूरत नैन नक्श पर फिदा हुए फैंस। तो मुस्कुराहट ने लूटा सोशल मीडिया यूज़र्स का दिल। देश के जानेमाने और पॉपुलर टीचर खान सर अपनी शादी के बाद से ही खबरों का हिस्सा बने हुए हैं।

सीक्रेट शादी के बाद रिसेप्शन की तस्वीरों की वजह से खान सर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं और हर किसी की जुबान पर खान सर से ज्यादा उनकी बेगम के चर्चे हैं। जी हां, हाल ही में शादी कर अपनी नई लाइफ की शुरुआत करने वाले खान सर रिसेप्शन में अपनी नई नवेली दुल्हन से घूंघट करवाने को लेकर खूब ट्रोल भी हो रहे हैं।

सोशल मीडिया पर अपनी लेडी लव से घूंघट करवाने से लेकर खान सर की सोच पर भी सवाल खूब उठाए जा रहे हैं। लेकिन खान सर की बेगम कैसी दिखती है? कैसा है नई नवेली एएस खान का चेहरा यह आज E2 अपनी इस खास रिपोर्ट में आपको दिखाने वाला है। जी हां, खान सर की बेगम एमए सिद्दीकी की एक तस्वीर तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है। जिसमें पॉपुलर टीचर खान सर की बीवी का पूरा-पूरा चेहरा दिखाई दे रहा है। जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं कि मोटी-मोटी आंखें, प्यारी मुस्कुराहट और गोलमटोल चेहरा इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है।

यह पहली फोटो के बाहर आते ही सोशल मीडिया पर फैंस क्रेजी हो रहे हैं और खान सर की बीवी का चेहरा दिखने के बाद बेताब फैंस खूब प्यार भी लुटा रहे हैं और कमेंट कर अपना अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा अरे काफी सुंदर तो है तो एक और शख्स ने लिखा ऐसे चेहरे पर घूंघट अच्छा नहीं लगता। आगे एक और शख्स ने लिखा खान सर की बेगम एक नंबर।

वेल इसके अलावा भी सोशल मीडिया पर ढेरों कमेंट्स हैं जहां खान सर की बेगम की पहली तस्वीर में चेहरा देखने के बाद फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात है कि लोग एएस खान की मुस्कुराहट के साथ-साथ नेचुरल लुक की भी खूब तारीफ कर रहे हैं। बहरहाल आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खान सर की पत्नी का असली नाम एमन सिद्दीकी है। जिन्हें घर में प्यार से जीनत बुलाया जाता है। तो वहीं शादी के बाद उनका नाम अहमदन सिद्दीकी खान जिसे शॉर्ट में एएस खान बुलाया जा रहा है।

बता दें कि रिसेप्शन कार्ड पर भी यही नाम लिखा हुआ था। तो वहीं शादी और रिसेप्शन के बाद खान सर अपनी बीवी के साथ लाइफ के बेस्ट फेस को एंजॉय कर रहे हैं और अपनी मैरिड लाइफ को फुल्ली स्पेंड कर रहे हैं। साथ ही देखना यह भी काफी दिलचस्प होगा कि खान सर शादी के बाद बीवी के साथ कब तक अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं।

Leave a Comment