केजीएफ 2 के को डायरेक्टर पर टूटा दुखों का पहाड़। दर्दनाक हादसे में गई इकलौते बेटे की जान।बिल्डिंग की लिफ्ट बनी 5 साल के सोनारश की निधन की वजह। बेटे को खोकर पिता ने खोई सुदबुध दर्द से फटा मां का कलेजा। तस्वीरों में दिख रहा यह हंसता खेलता परिवार अब हमेशा के लिए उजड़गया है।
इस परिवार की खुशियों को किसी की बुरी नजर लग गई है। किसी ने सही कहा है कि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं। मौत कब दबे पांव आए और एक झटके में सब कुछ तहस-नहस हो जाए कोई नहीं कह सकता।
साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 और सालार के कोडर कीर्तन नादगोड़ा के साथ भी ऐसा ही हुआ है। कीर्तन नादगोड़ा के परिवार पर दुखों का भारी पहाड़ टूट पड़ा है। एक दुखद हादसे में कीर्तन और स्मृति नाथ गड़ा के बेटे सोनाश का निधन हो गया है। सोनाश सिर्फ 5 साल का था और इस नन्हे सी उम्र में जब उसने सही से दुनिया भी नहीं देखी थी। अपने माता-पिता और परिवार को वह पहाड़ जैसा गमदे गया है।
जानकारी के मुताबिक यह दुखद हादसा 17 दिसंबर को हुआ जब बिल्डिंग की लिफ्ट में फंसने से कीर्तन के 5 साल के बेटे सोनाश की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सोनाश दुर्घटनावश बिल्डिंग की लिफ्ट में फंस गया था। यह घटना इतनी अचानक हुई कि परिवार के लोगों को सोनाश को बचाने का कोई मौका तक नहीं मिला। सोनाश की जान बचाने के तमाम प्रयास विफल रहे और बच्चे ने दम तोड़ दिया।
मासूम नन्हे से बेटे को खोकर कीर्तन और स्मृद्धि का बुरा हाल है। परिवार के करीबियों के मुताबिक दोनों माता-पिता अपनी सुधबुध खो बैठे हैं। किसी के लिए भी इस कड़वे सच पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है कि नन्हा सोनारश अब इस दुनिया में मौजूद नहीं है। वो यह दुनिया छोड़कर जा चुका है। जानकारी के मुताबिक 5 साल का सोनाश स्मृति और कीर्तन का इकलौता बेटा था। इसी साल अक्टूबर में उन्होंने अपने लाडले का पांचवा जन्मदिन मनाया था।
लेकिन किसी को क्या पता था कि यह जन्मदिन सोनाश का आखिरी जन्मदिन साबित होगा। जानलेवा लिफ्ट हादसे में जान गवाने वाले सोनार्श की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि मासूम चेहरे और दिल को छू लेने वाली मुस्कान बिखेरने वाला यह बच्चा अब इस दुनिया में मौजूद नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे के बाद से ही सोनाश की मां स्मृति सुधबुध खो बैठी हैं। रो-रो कर उनका बुरा हाल है और कुछ ऐसा ही हाल कीर्तन अदगोड़ा का भी है। सोनाश के अचानक चले जाने से नादगोड़ा परिवार पर गहरा सदमा छा गया है और उनके जीवन में एक ऐसा खालीपन आ गया है जिसे भर पाना नामुमकिन है।
वहीं आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और एक्टर पवन कल्याण ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर सोनाश के दुखद निधन पर शोक जाहिर किया है। साथ ही डायरेक्टर कीर्तन और उनकी पत्नी स्मृद्धि के प्रति संवेदना जाहिर की है। बता दें कि कीर्तन गड़ा एक इंडियन फिल्म मेकर और असिस्टेंट डायरेक्टर हैं।
उन्होंने साउथ इंडियन सिनेमा में खास करके प्रशांत नील के साथ काम किया है। केजीएफ के दोनों पार्ट में उन्होंने बतौर सहायक निर्देशक के रूप में काम किया। इसके अलावा इसी साल वो प्रशांत नील की हॉरर फिल्म से डायरेक्शन में डेब्यू भी करने वाले थे। वहीं उनकीपत्नी स्मृद्धि मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट हैं।
