कौन बनेगा करोड़पति 17 मे होस्ट बनकर सलमान खान अमिताभ बच्चन को करेंगे रिप्लेस?

मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग के बाद टॉम क्रूज़ अब एक वाइल्ड कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले हैं इसके लिए उन्होंने ऑस्कर विनिंग डायरेक्टर एलहांड्रो इनाु के साथ कोलैबोरेट किया है दोनों ने हाल ही में लंदन में इस मूवी की शूटिंग पूरी की है जडी नाम के टेंटेटिव टाइटल से बनी यह फिल्म 2026 के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज़ हो जाएगी डेडलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक ड्वेन जॉनसन ब्रेक थ्रू नाम की साइकोलॉजिकल थ्रिलर में काम करने जा रहे हैं फिल्म में एक यंग लड़के की कहानी बताई जाएगी जो एक चालाक सेल्फ हेल्प गुरु के चंगुल में फंस जाता है ड्वेन फिल्म में इसी गुरु का रोल करेंगे इन दिनों चल रहे 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की बायोपिक अनाउंस हुई है कलाम द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया नाम की इस फिल्म में धनुष ही डॉ कलाम का किरदार निभाएंगे.

डायरेक्शन का जिम्मा नेशनल अवार्ड विनर ओम राउत के पास है टी सीरीज वाले भूषण कुमार इसे प्रोड्यूस करेंगे जानवी कपूर ईशान खट्टर और विशाल जेठवा स्टारर होम बाउंड ने कान फिल्म फेस्टिवल में झंडे गाड़ दिए हैं 21 मई को कान में इस फिल्म का प्रीमियर किया गया जिसे देखने के बाद ऑडियंस ने फिल्म को 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन दिया डायरेक्टर नीरज घेवान के मुताबिक उन्होंने 4 साल तक लगातार बिना कोई छुट्टी लिए इस फिल्म पर काम किया था इसलिए लोगों का जबरदस्त रिस्पांस देखकर वो काफी इमोशनल हो गए अलू अर्जुन और एटली की मेगा बजट फिल्म में तीन हीरोइनें होने वाली है मेकर्स पहले ही मृणाल ठाकुर और जानवी कपूर को इस फिल्म में कास्ट कर चुके थे अब दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म से जुड़ गई हैं यह कल की 2898 एडी के बाद उनकी दूसरी तेलुगु फिल्म है शाहरुख खान की किंग की शूटिंग खत्म करने के बाद दीपिका एटली वाली फिल्म का शूट शुरू करेंगी.

बॉलीवुड हंगामा के रिपोर्ट के अनुसार सोनी एंटरटेनमेंट के केबीसी के होस्ट के तौर पर अमिताभ बच्चन का रिप्लेसमेंट ढूंढ रही है इसलिए उन्होंने सलमान खान से चर्चा भी की है फिलहाल यह बातचीत अपने शुरुआती दौर में है लेकिन सलमान की स्क्रीन प्रेजेंस और जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स उन्हें ही पहली चॉइस के रूप में देख रहे हैं दिव्या पादुकोण संदीप रेड्डी वांगा की प्रभा स्टारर फिल्म स्पिरिट में काम करने वाली थी मगर अब खबर आ रही है कि वांगा ने उन्हें फिल्म से निकाल दिया है ऐसा दीपिका की अनप्रोफेशनल डिमांड की वजह से किया गया ।

बताया गया कि उनकी शर्त थी कि वह दिन में 8 घंटे ही काम करेंगी इसके अलावा उन्होंने 20 करोड़ की फीस के साथ फिल्म के प्रॉफिट में भी हिस्सेदारी मांगी यह सुनकर वांगा खफा हो गए और दीपिका को फिल्म से बाहर कर दिया अब इस फिल्म के लिए दूसरी एक्ट्रेस की तलाश शुरू हो गई है खबरें थी कि लो टीआरपी और कलर्स टीवी से चल रहे विवाद के कारण बिग बॉस 19 पर ताला लग सकता है मगर पिंक विला के मुताबिक शो पर अभी भी काम जारी है खास बात यह है कि इस बार भी इसे खुद सलमान खान ही होस्ट करेंगे जून अंत तक इसका पहला प्रोमो शूट किया जाएगा जुलाई के अंत तक यह शूट टीवी पर आना शुरू होगा संभावनाएं हैं कि इस बार बिग बॉस कलर्स टीवी की बजाय Sony चैनल पर आएगा पिंक विरा की रिपोर्ट के मुताबिक सुजीत सरकार जल्द ही अपनी फिल्म शुरू करने जा रहे हैं यह एक सटाइकिकल कॉमेडी फिल्म होगी जिसमें दो एक्टर्स को कास्ट किया जाना है इनमें से एक एक्टर होंगे राजकुमार राव राजकुमार और सुजीत लंबे समय से साथ काम करने की कोशिश कर रहे थे ।

फाइनली एक ऐसी कहानी मिली है जिस पर उनकी सहमति बनी राज के अलावा दूसरे एक्टर की तलाश चल रही है इसका शूट 2025 के अंत में शुरू होगा तमिलनाडु में इन दिनों टीएसएमएसी स्कैम का मामला काफी चर्चा में है इसमें अब तमिल एक्ट्रेस कयादू लोहार का नाम भी सामने आया है दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक कयादू के इस घोटाले से जुड़े लोगों से गहरे कनेक्शन हैं वह उन लोगों द्वारा ऑर्गेनाइज की गई एक नाइट पार्टी में भी गई थी जिसके लिए उन्होंने ₹35 लाख चार्ज किए थे कार्तिक आर्यन ने करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी की शूटिंग शुरू कर दी है।

इसके लिए वो यूरोप पहुंच चुके हैं फिल्म को समीर विद वंस डायरेक्ट करेंगे यह एक रोमांटिक मूवी होगी जिसमें कार्तिक के अलावा अनन्या पांडे भी नजर आएंगी इस फिल्म को अगले साल वैलेंटाइंस डे के मौके पर रिलीज़ किया जाएगा आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर का पहला गाना गुड फॉर नथिंग रिलीज हो गया है यह 1988 में आई फिल्म कयामत से कयामत तक के गाने पापा कहते हैं गाने का ही एक फन वर्जन है इसे शंकर एहसान लॉ ने कंपोज किया है।

Leave a Comment