वैसे तो सलमान खान को कुछ बोलने की किसी की हिम्मत नहीं होती इंडस्ट्री में क्योंकि जिन-जिन लोगों ने सलमान खान से पंगा लिया है कहते हैं कि सलमान उन लोगों के करियर बर्बाद कर देते हैं सलमान करियर बर्बाद करते हैं या ऑटोमेटिक करियर बर्बाद हो जाते हैं यह नहीं कह सकते लेकिन विवेक ऑब्रॉय के केस में अरिजीत सिंह के केस में यह सब देखा है लोगों ने बात करें विवेक ऑब्रॉय की तो विवेक ऑब्रॉय ने अब इस कहावत को बिल्कुल उल्टा कर दिया है सलमान की वजह से नो डाउट विवेक ऑब्रॉय को एक लंबे समय तक फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल करना पड़ा.
ऐसा इसलिए क्योंकि वो फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे थे और यहां पर सलमान इस सर्कल में सलमान काफी पावर रखते हैं लेकिन जब विवेक ऑब्रॉय उसी शिद्दत से दूसरी इंडस्ट्री में काम करने गए तो उन्हें उनके काम का इनाम मिला मान मिला सम्मान मिला और आज विवेक ओबरॉय की नेटवर्थ जो है वो रनबीर कपूर और अल्लू अर्जुन से भी आगे हो गई है विवेक रोय अब दुबई में रहते हैं और दुबई में रहते हुए उन्होंने अपना बिजनेस बहुत ही शानदार तरीके से ग्रूम किया है हाल ही में उन्होंने रोल्स रॉय भी खरीदी जिसकी चर्चा सभी तरफ हुई.
और विवेक ऑब्रॉय की इस तरक्की को देखकर लोग यही कह रहे हैं कि बंदा अगर मेहनत करने वाला हो तो कोई भी इंडस्ट्री हो वो नाम बना ही लेता है शायद बॉलीवुड इंडस्ट्री में अगर विवेक ऑब्रॉय ट्राई कर रहे होते तो अभी तक कुछ ना कर पाते और एक निराशा के साथ ही जिंदगी भर जीते लेकिन उन्होंने डिसीजन लिया उन्होंने इस इंडस्ट्री से बाहर निकलकर काम किया और और अपना नाम बनाया और विवेक ऑब्रॉय की इस ग्रोथ को देखकर लोग वाकई में फैसटिकट कर रहे हैं उनकी तारीफ कर रहे हैं साथ ही यह तक कह रहे हैं कि दादागिरी हुई उनके साथ उनकी रोस्टिंग हुई.
लेकिन वो किसी से नहीं डरे जी हां विवेक ऑब्रॉय को लेकर यह बात कही है एफआईआर फेम एक्ट्रेस कविता कौशिक ने कविता कौशिक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की विवेक ऑब्रॉय की इस पोस्ट में विवेक ऑब्रॉय की तरक्की का जिक्र हुआ था और इसी पोस्ट पर कमेंट करते हुए कविता कौशिक ने कहा बहुत ही शानदार एक्टर हैं अपनी गर्लफ्रेंड के लिए खड़ा रहा और सच बोला और बड़े पावरफुल लोगों से लड़ा लेकिन हमारी देश की ऑडियंस को तो चार्मिंग लगेंगे वो लोग जो रोस्ट करते हैं जो बुली करते हैं जो दादागिरी करते हैं.
कविता कौशिक ने इस पोस्ट में कहीं भी सलमान खान का नाम नहीं लिया लेकिन इस पोस्ट को देखकर साफ समझ आता है कि कविता कौशिक इनडायरेक्टली सलमान खान की ही बात कर रही है जहां एक तरफ कविता कौशिक की वाहवाही हो रही है कि फाइनली किसी ने यह बात बोली इंडस्ट्री से वहीं कई लोग हैं जो निराश हो रहे हैं कि कविता कौशिक को विवेक ऑब्रॉय की तारीफ करनी थी तो विवेक ऑब्रॉय की तारीफ करती सलमान पर तंज कसने की कहां जरूरत थी.