नींद से भरी आंखें, चेहरे पर थकान, फिर भी होठों पर प्यारी सी मुस्कान। मां बनने के बाद पहली बार नजर आई कैटरीना। विक्की की बाहों में मनाया शादी की सालगिरह का जश्न। तो बॉलीवुड के क्यूटेस्ट कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ 2 से तीन हो चुके हैं। एक महीना पहले 7 नवंबर को ही दोनों एक बेटे के पेरेंट्स बने हैं और फिलहाल यह दोनों अपने-अपने काम से ब्रेक लेकर लाइफ के इस न्यू चैप्टर को फुल्ली एंजॉय कर रहे हैं।
हालांकि नन्हे से बेटे की परवरिश करने में इन नए नवेले मम्मी पापा को कितने पापड़ बेलने पड़ रहे हैं इसकी गवाही यह तस्वीर दे रही है। नजारा देखिए नींद से भरी सोई सोई सी आंखें और चेहरे पर दिख रही थकान काफी है यह बताने के लिए कि जूनियर कौशल ने अपने मम्मी पापा को किस कदर थका रखा है। दरअसल 9 दिसंबर को विक्की और कैटरीना की फोर्थ मैरिज एनिवर्सरी थी। तो इस खास मौके पर विक्की ने अपनी लेडी लव को शादी की सालगिरह की बधाई देते हुए एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया।
जिसमें उन्होंने अपनी थकान का जिक्र करते हुए लिखा कि आज का दिन मना रहे हैं आनंदित, आभारी और नींद से वंचित। हैप्पी फोर टू अस। इसके साथ ही विक्की ने अपनी और कैट की जो तस्वीर शेयर की है, वह इनका सारा हाल बता गई है। पेरेंट्स बनने के बाद यह पहला मौका था जब दोनों अपनी शादी की सालगिरह का जश्न मना रहे थे। सभी को उम्मीद थी कि इस बार इनका वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन काफी ग्रैंड होगा। लेकिन हुआ उम्मीद से उल्टा। विक्की कैट ने अपनी शादी की सालगिरह के जश्न को बेहद सादगी से मनाया। ना कोई पार्टी, ना गेट टुगेदर और ना ही लवी डवी फोटो शूट। इस बार कपल ने कोई बड़ा जश्न नहीं किया बल्कि नए-नवेले मम्मी पापा ने इस खास मौके को अपने घर पर ही बेहद सादगी से सुकून भरे अंदाज में सेलिब्रेट करना चुना। नींद से भरी सेल्फी फोटो में विक्की ने अपनी लेडी लव को बाहों में घेरा हुआ है। दोनों की थकान उनके चेहरे पर साफ दिख रही है।
फिर भी इनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान है जो सभी का दिल जीत रही है। इस फोटो को देख एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है कि कैप्शन में नींद की कमी वाले हिस्से से ही इन्होंने हमारा दिल जीत लिया। सालगिरहरा मुबारक हो। वहीं एक फैन ने लिखा कि नींद की कमी माता-पिता बनने का एक हिस्सा है जो हमेशा के लिए नहीं रहती क्योंकि नन्हा सा बच्चा बहुत जल्दी बड़ा हो जाता है। इसका भरपूर आनंद लें। एक और यूजर ने दोनों पर प्यार लुटाते हुए लिखा कोई फिल्टर नहीं बस सच्चा प्यार।
हालांकि कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो विक्की और कैटरीना से बेटे की झलक और अभी तक उसका नाम ना बताने की शिकायत कर रहे हैं। फैंस गुजारिश कर रहे हैं कि यह दोनों जल्द से जल्द जूनियर कौशल के नाम और चेहरे पर से पर्दा उठाएं। जानकारी के लिए बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 2 साल की डेटिंग के बाद 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर में ग्रैंड वेडिंग की थी। तो बीते महीने 7 नवंबर को जॉइंट पोस्ट करते हुए इन्होंने जूनियर कौशल के आने की गुड न्यूज़ अपने चाहने वालों को सुनाई थी।
