सलमान खान ने कैटरीना कैफ के मां बनने पर किया रियेक्ट,जल-भुन कर हुए राख।

कैटरीना के मां बनने से नाख हैं सलमान। जल भुनकर राख हुए भाईजान। सोशल मीडिया पर दिखी टाइगर की जलन। नएन नवेले मम्मी पापा को नहीं दी बेबी बॉय के आने की बधाई। बल्कि लिखा कुछ ऐसा जिसे देख चौंक गए लोग। अजीबोगरीब कमेंट ने खींचा लोगों का ध्यान।

श्याम कौशल के पोते के लिए सलमान ने क्यों किया ऐसा कमेंट। जी हां, यूं तो कौशल परिवार की खुशियां यकीनन इस वक्त सातवें आसमान पर है और आखिर हो भी क्यों ना। 7 नवंबर को विक्की और कैटरीना ने शादी के 4 साल बाद अपने बेबी बॉय को वेलकम जो किया है।

इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया था। बॉलीवुड सितारों से लेकर उनके फैंस तक कपल और उनके न्यूबर्न बेबी पर कमेंट्स में खूब प्यार बरसा रहे हैं। जहां एक तरफ इस खुशखबरी ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी। तो वहीं फैंस भी सोशल मीडिया के जरिए ही अपने फेवरेट कपल को मम्मी पापा बनने की खुशी में वर्चुअल बधाइयां देने लगे। हालांकि इन सारी बधाइयों की भीड़ में एक ऐसा कमेंट भी रहा जिसने सभी का ध्यान बटोरा और वो कमेंट किसी और का नहीं बल्कि सलमान खान का रहा। जी हां, कैटरीना के मां बनने के बाद सलमान का एक अजीबोगरीब रिएक्शन सामने आया जिसे देखने के बाद हर कोई दंग रह गया। टाइगर के इस कमेंट ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। हर कोई तरह-तरह के सवाल करने लग गया है। तो चलिए बिना किसी देर के आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर यह पूरा मामला क्या है। जैसा कि सब जानते हैं कि विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर गुड न्यूज़ सुनाई थी कि उनके घर बेबी बॉय का आगमन हुआ है। जिस पर बॉलीवुड सेलिब्स ने भी जमकर प्यार लुटाया।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल होने लगी कि सलमान खान ने भी विकी कैट की इस पोस्ट पर कमेंट किया है। जिस पर लिखा है कि यह सब प्राइवेट चीजें इंटरनेट पर मत डाला करो यार। इस फोटो को देखने के बाद लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि भाईजान इस गुड न्यूज़ से खुश नहीं है और उनकी जलन इस कमेंट में साफ-साफ जाहिर हो रही है। सलमान खान का यह कमेंट तेजी से सुर्खियां बटोरने लगा। फैंस कंफ्यूज हो गए कि क्या सलमान खान ने सच में ऐसा कमेंट किया है और यदि किया भी है तो बधाई देने की जगह यह क्या लिख दिया है एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा दुख होता है भाई को एक और ने लिखा बधाई हो भाई आप मामा बन गए एक शख्स ने लिखा कि सलमान की दुखती नस पर हाथ रख दिया हालांकि सच यह है कि इस पोस्ट का सच्चाई से दूर-दूर तक कोई भी नाता नहीं है।

दरअसल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के बेबी होने के पोस्ट पर सलमान खान ने पब्लिकली कोई कमेंट नहीं किया है। विक्की कैटरीना के वेरीिफाइड इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ऐसी कोई बातचीत नहीं दिखती है। जिससे साफ है कि सोशल मीडिया पर यह पोस्ट एक झूठा पोस्ट साबित हुआ है।

दो अलग-अलग पोस्ट को मिलाकर एक पोस्ट के तौर पर वायरल कर दिया गया है और सलमान खान को जानबूझकर बदनाम किया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान और कैटरीना कैफ़ की लव स्टोरी साल 2005 में शुरू हुई थी जब इन्होंने साथ में मैंने प्यार क्यों किया फिल्म में काम किया था। उनका रिश्ता धीरे-धीरे गहरा होता गया।

लेकिन 2010 में रणबीर कपूर के आने से उनका ब्रेकअप हो गया था। ब्रेकअप के बाद भी उन्होंने एकता टाइगर और भारत जैसी फिल्मों में साथ में काम किया है और आज भी उनके बीच अच्छी दोस्ती है।

Leave a Comment