क्रिसमस सेलिब्रेशन के रंग में रंगी कैटरीना। जूनियर कौशल के आने के बाद पहली बार घर में मनाया जश्न। देवर सनी और भाई सेस्टियन के साथ घर में घोले खुशियों के रंग। मम्मी पापा बनने के बाद कैटरीना ने दिखाई पहली झलक। सेलिब्रेशन पोस्ट देख फैंस हुए नाराज। 25 दिसंबर को दुनिया भर में क्रिसमस का त्यौहार पूरी धूमधाम से मनाया गया। बॉलीवुड भी क्रिसमस के रंग मेंगांगा नजर आया। बॉलीवुड सितारों के क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरों और वीडियोस से सोशल मीडिया अटा पड़ा है।
लेकिन जिस सेलिब्रेशन की झलक देखने का इंतजार फैंस पलकें बिछाए कर रहे थे वो थी बॉलीवुड कीभाभी डॉल कैटरीना कैफ के क्रिसमस सेलिब्रेशन की। आफ्टर ऑल मम्मी पापा बनने के बाद विक्की और कैटरीना अपने जूनियर कौशल के साथ पहला क्रिसमस डे सेलिब्रेट कर रहे हैं। जाहिर है नन्हे राजकुमार ने इनकी खुशियों को डबल नहीं बल्कि ट्रिपल कर दिया है। ऐसे में हर कोई यही उम्मीद कर रहा था कि इस बार न्यू मॉमी कैटरीना का क्रिसमस सेलिब्रेशन वेरी वेरी स्पेशल होगा। थोड़ी देर से ही सही कैटरीना ने फैंस को अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की झलक भी दिखाई। हां वो बात अलग है कि मिस्टर एंड मिसेज कौशल के क्रिसमस सेलिब्रेशन की झलक देख फैंसखुश-कम नाराज ज्यादा हो गए हैं। पहले तो यह तस्वीर देखिए। बेटे की मां बनने के डेढ़ महीने बाद कैटरीना ने पहला पोस्ट किया। एक्ट्रेस ने अपने घर के अंदर की झलक शेयर की है।
फोटो में कैटरीना के साथ पति विक्की कौशल, देवर सनी कौशल और भाई सेबेस्टियन नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में क्रिसमस ट्री भी नजर आ रहा है। जहां न्यू मॉमी कैटरीना ने रेड ड्रेस पहनी हुई है तो बाकी सभी ने सा कैप लगाई है। नो मेकअप और रेड ड्रेस में एक्ट्रेस के चेहरे पर मॉमीस ग्लो साफ दिख रहा है। इस फैमिली फोटो को शेयर करते हुए कैटरीना कैफ ने कैप्शन मेंलिखा सभी को प्यार, खुशी और शांति। यह एक बहुत ही शानदार क्रिसमस है। कैटरीना के चेहरे पर खिली हुई मुस्कान ने उनके फैंस को भी खुश कर दिया है। हालांकि कई फैंस ऐसे भी हैं जो मिसेज कौशल से नाराज हो गए हैं। दरअसल फैंस को उम्मीद थी कि क्रिसमस के मौके पर कैट अपने नन्हे लाडले का नाम रिवील कर सकती हैं। या फिर उसकी पहली झलक दुनिया को दिखा सकती है। लेकिन उम्मीद से उल्टा कैटरीना ने ऐसा कुछ नहीं किया। यही वजह है कि विक्की कैटरीना का पोस्ट देख फैंस मायूस हो गए।
एक फैन ने सवाल पूछते हुए लिखा कि आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं लेकिनसबसे नया सदस्य कहां है? वहीं एक फैन ने मायूसी जताते हुए लिखा है, “मुझे क्रिसमस बॉल्स पर बेबी कैफ का नाम लिखे होने की बहुत बेसब्री से उम्मीद थी।” एक और ने सवाल पूछा कि हमारा लिटिल बॉय कहां है? एक फैन ने तो यह भी लिख दिया प्लीज बेबी कौशल को दिखाने के लिए पिटीशन फाइल करें।
बता दें कि इससे पहले जब विक्की ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई देते हुए कैटरीना संग फोटो शेयर की थी तब भी बेबी कौशल की झलक फैंस को नहीं दिखाई थी। हालांकि विक्की ने यह जरूर बता दिया था कि इन दिनों उनकी रातें बेटे को संभालते हुएजागते हुए कट रही हैं। अब फैंस को बेसब्री से इंतजार है बेबी कौशल के नाम और चेहरे पर से पर्दा हटने का।
