शादी के 4 साल बाद कैटरीना कैफ ने सुनाई खुशखबरी। पहली बार मां बनने जा रही है कौशल परिवार की बहू रानी। 42 की उम्र में मां बनना क्या एक्ट्रेस के लिए होगा रिस्की? मंदिर मंदिर दर-दर भटकी किए कई पूजा पाठ। तब जाकर मिला मां बनने का आशीर्वाद।
प्रेगनेंसी ऐलान के बाद फैंस के दिल में उठे ढेरों सवाल। जैसा कि सभी जानते हैं कि इस वक्त कौशल परिवार की खुशियां सातवें आसमान पर हैं। और आखिर हो भी क्यों ना। परिवार के बड़े बेटे बहू विक्की और कैटरीना ने शादी के 4 साल बाद श्याम और वीना कौशल को दादा-दादी बनने का मौका जो दिया है।
बीते दिन विक्की और कैटरीना ने लंबे वक्त से चल रही प्रेगनेंसी की खबरों को कंफर्म कर दिया। इस खबर के सामने आते ही बॉलीवुड में बधाइयों का तांता लग गया। जहां एक तरफ फैंस सून टू बी पेरेंट्स को बधाई दे रहे हैं तो वहीं कई फैंस इसे कौशल परिवार की विदेशी बहू रानी के पूजापा और मन्नतों का असर बता रहे हैं। दरअसल 2019 में शादी के बाद से ही कैटरीना कैफ की प्रेगनेंसी की खबरें सोशल मीडिया पर बस बनाए रखती थी। हालांकि हर बार यह खबर फेक ही साबित हुई। वहीं इस साल की शुरुआत से ही कैटरीना को अपनी सासू मां के साथ अलग-अलग मंदिरों में माथा टेकते देखा गया।
कौशल परिवार की संस्कारी बहू पिछले लंबे वक्त से फिल्मी दुनिया से दूर हैं। लेकिन बीते कुछ महीनों में एक्ट्रेस को बॉलीवुड चकाचौंध से दूर प्रभु भक्ति और सादगी भरे अंदाज में देखा गया। पिछले साल भी कैटरीना को अपनी सासू मां के साथ शिरडी के साईं बाबा के मंदिर में दर्शन करते देखा गया। इस दौरान भी उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जहां उन्हें हाथ जोड़े भक्ति में लीन देखा गया। एक्ट्रेस के इस अंदाज को खूब पसंद किया जाता है। तो वहीं सिद्धि विनायक के दर पर भी कैटरीना सासू मां वीणा कौशल के साथ पहुंची थी।
साल की शुरुआत में कैटरीना महाकुंभ में आस्था की डुबकी भी लगाती दिखी। जब भी कैटरीना किसी धार्मिक स्थल पर नजर आई तो हर बार यही कहा गया मां बनने की मन्नत दिल में लिए एक्ट्रेस भगवान के दर पर आई हैं। लेकिन अब जहां एक तरफ कैटरीना की प्रेगनेंसी के ऐलान के बाद परिवार के साथ-साथ पूरे बॉलीवुड में खुशियों के बादल छाए हैं, तो वहीं अब इसी बीच ऐसे भी सवाल उठाए जा रहे हैं कि बड़ी उम्र में मां बनने में एक्ट्रेस को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
दरअसल 35 की उम्र के बाद किसी भी महिला की प्रेगनेंसी को हाई रिस्क प्रेगनेंसी कहा जाता है। जबकि कैटरीना 42 की उम्र में मां बन रही हैं। ऐसे में सवाल पूछे जा रहे हैं कि 42 साल की उम्र में मां बनना कैटरीना के लिए कितना रिस्की होगा। यही वजह है कि लोगों ने तरह-तरह के सवाल भी पूछने शुरू कर दिए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कैटरीना को इस वक्त सबसे ज्यादा ख्याल रखना चाहिए। एक और ने लिखा 42 में कंसीव करने में कोई भी रिस्क हो सकता है। आप अपना ध्यान रखें। एक और शख्स ने लिखा इतनी मन्नतों के बाद खुशियां आई हैं।
बस भगवान इसमें कोई मुश्किलें ना लाएं। हालांकि आपको बता दें कि कैटरीना पहली ऐसी एक्ट्रेस नहीं है जिन्होंने बड़ी उम्र में बाम बनने का फैसला लिया है। हालांकि आपको बता दें कि कैटरीना पहली ऐसी एक्ट्रेस नहीं है जिन्होंने बड़ी उम्र में मां बनने का फैसला किया। कैटरीना कैफ से पहले भी कई एक्ट्रेस हैं जिन्होंने 40 पार की उम्र में कंसीव किया और पूरी तरह से स्वस्थ रहते हुए हेल्दी बेबी को जन्म दिया है।
करीना कपूर ने 40 की उम्र में अपने दूसरे बेटे जेह को जन्म दिया था। वहीं विपाशा बासू ने 43 साल की उम्र में बेटी देवी को जन्म दिया। कोरियोग्राफर डायरेक्टर फरा खान ने तो 43 साल की उम्र में आईबीएफ के जरिए अपने तीन बच्चों को जन्म देकर हर किसी को दंग कर दिया था।