इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर होने वाला है बड़ा क्लैश सिंगम अगेन और भूलभुलैया 3 आमने-सामने रिलीज होने जा रही है जहां एक तरफ ऑडियंस के लिए यह सुनहरा मौका है कि दो गजब की फिल्में वह इस दिवाली के ओकेज पर देख पाएंगे वहीं पैसों के हिसाब से और कमाई के हिसाब से इसे एक डिसपिटर जा रहा है और ट्रेड एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि फिल्मों को अलग-अलग टाइम पर रिलीज करना चाहिए.
इन्हें आमने-सामने रिलीज नहीं करना चाहिए क्योंकि प्रॉपर स्क्रीन्स नहीं मिलेगी प्रॉपर शोज नहीं मिलेंगे और झगड़े की बात है लेकिन बताया जा रहा है कि ना कार्तिक आर्यन तैयार है अपनी फिल्म को पोस्टपोन करने के लिए और ना ही रोहित शेट्टी और अजय देवगन तैयार है सिंघम अगेन को पोस्टपोन करने के लिए खबरें तो यह भी आई कि भूल बोलेया थी के मेकर्स ने रोहित शेट्टी और अजय देवगन के साथ मीटिंग भी की उनसे रिक्वेस्ट किया कि आप अपनी फिल्म पोस्टपोन कर लें.
लेकिन अजय देवगन और रोहित शेट्टी अपने डिसीजन पर अडिग है वह भी दिवाली के मौके पर ही अपनी फिल्म को लीज करना चाहते हैं लॉन्ग वीकें सेलिब्रेशन हॉलीडेज ये एक ऐसा मौका है जिसके लिए हर प्रोड्यूसर इंतजार करता है और दिवाली के मौके पर क्लैश होना आम बात है लेकिन कई बार प्रोड्यूसर्स चीजें मैनेज करते हैं और एक हफ्ता डिले करके अपनी फिल्म को रिलीज करते हैं.
बट इस बार ना कार्तिक आर्यन तैयार है ना ही अजय देवगन तैयार है अब यह देखना होगा कि इन दोनों फिल्मों में से सेलिब्रेशन का दिवाली हॉलीडेज का फायदा कौन सी फिल्म को मिलता है आपको क्या लगता है भूल भूलेया थ्री और सिंगम गन में से बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली है और आप कौन सी फिल्म देखने जाने वाले हैं कमेंट सेक्शन में जरूर शेयर करें.