करिश्‍मा कपूर को पति ने की थी ये डिमांड, शादी की पहली रात ही किया मजबूर..

करिश्‍मा कपूर (Karisma Kapoor) ने नब्‍बे के दशक में सिनेमा की दुनिया पर राज किया. खूबसूरती और अपने एक्टिंग को लेकर वह हर जवां दिल के सपनों की राजकुमारी थीं. अपने जमाने में वह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस रही हैं. हालांकि अब उन्होंने लंबे समय से बड़े पर्दे से दूरी बनाकर रखी है. लेकिन फैंस के बीच उनका करिश्मा आज भी बरकरार है. आज भी जब कहीं भी करिश्मा स्पाॅट होती हैं, हर कोई उन्हें एकटक देखता ही रह जाता है.

हालांकि करिश्मा कपूर की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सक्सेसफुल रही उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ नहीं रही, इसमें उन्होंने काफी दुख और दर्द झेला है. करिश्‍मा कपूर की शादी पहले अभ‍िषेक बच्‍चन से होने वाली थी, लेकिन ऐन मौके पर दोनों का रिश्‍ता टूट गया. फिर 2003 में करिश्‍मा कपूर ने संजय कपूर (Sanjay Kapur) से शादी की. हालांकि करिश्मा ने जिसे शादी के लिए चुना उसने एक्ट्रेस की जिंदगी को नर्क बना दिया.उन्हें पहले दिन से ही प्रताड़ित किया जाने लगा था और ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस बात का खुलासा खुद करिश्मा ने अपने दिए हुए बयानों में किया.

दरअसल साल 2016 में जब करिश्मा कपूर ने संजय से तलाक लिया. तलाक के बाद करिश्मा ने अपनी शादी से जुड़े कई ऐसे खुलासे किए जो बेहद चौंकाने वाले थे.एक्ट्रेस ने बताया था कि किस तरह संजय कपूर और उनकी मां ने उन्हें टॉर्चर किया. इतना ही नहीं इस दौरान करिश्मा ने ये भी बताया कि हनीमून पर गए थे तब उनके पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उनकी बोली लगा दी थी.जब करिश्मा ने इस चीज़ का विरोध किया तो संजय ने उनके साथ मारपीट की.

वहीं करिश्मा ने ये भी खुलासा किया जब वह पहली बार प्रेग्नेंट थीं तो इस दौरान संजय और उनकी मां ने उन्हें काफी परेशान किया और उनके साथ मारपीट की. इन्ही सबसे तंग आकर एक्ट्रेस ने संजय से अलग होने का फैसला किया. शादी के 11 साल बाद 2014 में दोनों ने तलाक की अर्जी दे दी. 2016 में दोनों का तलाक हो गया. लेकिन यह सब इतना आसान भी नहीं था. संजय कपूर ने तलाक के दौरान करिश्मा पर आरोप लगाया था.

कि करिश्‍मा कपूर ने पैसों के लालच में उनसे शादी (Karisma Kapoor Married For Money) की थी. बता दें कि दोनों का तलाक बाॅलिवुड के इतिहास में सबसे महंगे डिवोर्स केसेज में से एक है. करिश्‍मा को तलाक के बाद खार इलाके में संजय कपूर का घर दिया गया है. इसके अलावा संजय कपूर ने बच्‍चों के लिए 14 करोड़ रुपये का बॉन्‍ड खरीदकर दिया . सिर्फ इस बॉन्‍ड से हर महीने 10 लाख रुपये का ब्‍याज बनेगा.

Leave a Comment