कपूर परिवार की लाडियों के बीच छिड़ी जंग। बड़ी बहन करिश्मा को छोटी बहन करीना ने दी मात। गणपति पूजा में करिश्मा करीना ने लगाई आग। लोलू और बेबो की जंग देख दोनों भाबियां भी हुई हैरान। वेल यहां जिस जंग की बात हो रही है वो जंग है फैशन की। जब फैशन लाइफस्टाइल और रॉयल्टी का जिक्र छिड़ता है तब कपूर परिवार की बात ना हो ऐसा हो नहीं सकता। बॉलीवुड में कपूरस अपने फैशन सेंस और मेहमान नवाजी को लेकर जाने जाते हैं। किसी भी मौके पर जब पूरा परिवार एक साथ इकट्ठा हो जाता है तब सभी के बीच ना चाहते हुए भी अपने आप में ही फैशन और खूबसूरती की जंग छिड़ जाती है।
ऐसा ही कुछ कपूर परिवार की लड़कियों के साथ भी हुआ। जब 51 साल की करिश्मा और 43 साल की करीना के बीच फैशन की ऐसी जंग छिड़ी कि दोनों बहनों में किसी एक को विनर का चुनाव करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो गया। लेकिन ये जंग नवाब बेगम करीना कपूर ही जीत ले गई। वो भी बड़ी दीदी करिश्मा से बेहद स्टाइलिश लुक दिखाकर। जिसके बाद हर किसी की जुबान पर करीना के आउटफिट की ही चर्चा है। यूं तो दोनों ही बहनें बेहद ही खूबसूरत है। लेकिन गणेश उत्सव के खास मौके पर करिश्मा सारी लाइमलाइट चुरा ले गई।
दरअसल रविवार 31 अगस्त को करीना और करिश्मा अपनी बुआ रीमा जैन के घर बप्पा के दर्शन करने पहुंची। करीना और करिश्मा ने अपने Instagram पर सेलिब्रेशन की झलक भी शेयर की। दोनों बहनें ट्रेडिशनल अवतार में बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। लोलू और बेबो ने इंडियन अवतार में अपनी अदाओं से सभी को घायल कर डाला। लेकिन दोनों के लुक सामने आते ही फैंस के बीच चर्चे शुरू हो गए हैं कि करीना या करिश्मा। दोनों में से कौन ज्यादा हसीन लग रही है। ऐसे में ज्यादातर फैंस का कहना है कि छोटी बहन करीना के सामने इस बार रूप की रानी करिश्मा फीकी पड़ती हुई नजर आएगी।
जी हां, 43 साल की करीना अपनी बड़ी दीदी करिश्मा के सामने सारी लाइमलाइट चुरा ले गई। यहां तक कि बेवो सिर्फ करिश्मा ही नहीं बल्कि अपनी दोनों भावियों पर भी भारी पड़ती हुई नजर आई। दोनों की लुक की बात करें तो करिश्मा ने पुनीत बालान का सेफ ग्रीन कलर का सूट पहना था। एक्ट्रेस का कुर्ता वी नेक कफ्तान स्टाइल का था और नेक लाइन पर गोल्डन लेस से सजाया गया था और उस पर ज्योमेट्रिक और डॉट्स पैटर्न बना हुआ था। लोनो के पूरे आउटफिट में अंब्रेला स्लीव्स सूट की रंगत और भी ज्यादा बढ़ा रही है। एक्ट्रेस ने अपने लुक को मिनिमल मेकअप और लूज बन के साथ कंप्लीट किया। वहीं करीना के लुक की बात करें तो उन्होंने इस खास मौके पर वाइट और गोल्डन कलर के आउटफिट में उन्हें देखा गया।
एक्ट्रेस ने डिजाइनर अनु मैटन का फ्रॉक स्टाइल कुर्ता पहना हुआ था। उनके कुर्ते पर गोल्डन कलर से एंब्रॉयडरी वर्क किया गया था। बॉटम को हिमलता सलवार के साथ पेअर किया गया था। एक्ट्रेस के लुक में माथे पर लाल बिंदी और छोटे-छोटे झुमके ने चार चांद लगा दिए। लेकिन उनके लुक के अलावा एक चीज ऐसी भी है जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है और वो है करिश्मा और करीना के कपड़ों का प्राइस। तो करीना ने अपने आउटफिट के प्राइस में बड़ी बीवी को मात दे दी। दरअसल डिज़र की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक करीना के इस नवाबी आउटफिट की कीमत ₹24,200 है।
वहीं करिश्मा का आउटफिट 22,000 का है। यानी लुक स्टाइल और प्राइस के लिहाज से करीना फैशन की यह जंग जीत ले गई। इतना ही नहीं करिश्मा और करीना के अलावा वहां मौजूदा बाकी लोगों के लुक भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। करीना ने अपने Instagram स्टोरीज पर एक ग्रुप तस्वीर भी शेयर की। अनार और अलेखा मैचिंग वाइट आउटफिट में खड़े थे। जबकि दूसरी तरफ अरमान और अनीसा मैचिंग गुलाबी आउटफिट में नजर आ रहे थे। एक दूसरी तस्वीर में करीना अपनी बुआ रीमा जैन और बहन करिश्मा के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाती नजर आ रही है। उनके ठीक बगल में गणेश जी की मूर्ति रखी हुई है। जिसे गेंदे के फूल से खूबसूरती से सजाया गया है।