बॉलीवुड के बॉयकॉट पर करीना कपूर ने दिया ये रिएक्शन…

बाइक और बॉलीवुड के प्रिंट पर करीना कपूर के ये दुख भरे स्वर सुनकर लोग हक्का पक्का रह गए हैं एक इवेंट में जब करीना से बॉलीवुड फिल्मों के बाय गोद और कैंसिल कल्चर के बढ़ते ट्रेंड पर सवाल किया गया तो उनका दुख सामने ए गया करीना कपूर ने जो जवाब दिया लोगों को उसे पर यकीन नहीं हो रहा है कल ही करीना कोलकाता के एक इवेंट में पहुंचती थी यहां बात करते हुए एक रिपोर्टर ने उनसे बाय गोद और कैंसिल कल्चर के बढ़ते ट्रेंड पर सवाल किया जिस पर जवाब देते हुए करीना कपूर ने कहा मैं इससे बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं.

अगर ऐसा होता रहेगा तो हम आपको एंटरटेन कैसे करेंगे आपकी जिंदगी में खुशी और मजा कैसे आएगा साथ ही अगर फिल्म में नहीं होंगी तो एंटरटेनमेंट कैसे होगा करीना की यह बात सुनकर लोगों को उनका वह वाला बयान याद ए गया जिसमें उन्होंने कहा था की अगर हमारी फिल्म में पसंद नहीं है तो इसे मत देखो कोई जबरदस्ती नहीं है करीना कपूर का यह एटीट्यूड उन पर इतना भारी पड़ा की उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा दर्शकों को तरस गई फिल्म साल की सबसे बुरी फ्लॉप फिल्मों में से एक बन गई.

करीना कपूर भरपूर लोगों से गुजारिश करती रह गई की लाल सिंह चड्ढा को देखें लेकिन लोग झुकने को तैयार ही नहीं हुए तब से करीना के हाथ कोई बड़ी फिल्म नहीं लगी है बॉलीवुड फिल्में धड़ धड़ तरीके से फ्लॉप हो रही है और शायद ये हाल देखकर आप करीना कपूर को भी अपना एटीट्यूड बदलना पड़ा है करीना का ये बदला हुआ स्वरूप देखकर आप क्या कहेंगे अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.

Leave a Comment