करीना कपूर हुई भावुक बहन करिश्मा के जन्मदिन पे कही दिल को छू लेने वाली बात।

करीना और करिश्मा में बॉन्डिंग बहुत अच्छी है। दो बहनों में कैसी बॉन्डिंग होनी चाहिए वो इन्हीं को देखकर लगता है कि ऐसी बॉन्डिंग होनी चाहिए।

हाल ही में हमने देखा कि जब करिश्मा के एक्स हस्बैंड संजय कपूर की डेथ हुई तो करीना ने उन्हें कंपनी दी और करिश्मा के साथ दुख के हर पल में मौजूद थी। और अब करीना ने बड़ी बहन करिश्मा की बर्थडे पर एक स्पेशल नोट लिखा है। और इस स्पेशल नोट में उन्होंने करिश्मा को ना सिर्फ अपनी बहन बल्कि अपनी मां तक कहकर बुलाया है।

करीना ने स्पेशल नोट में लिखा तुम दुनिया में सबसे स्ट्रांगेस्ट लेडी हो जिसे मैं जानती हूं।हम सब जानते हैं कि यह साल हमारे लिए टफ रहा है। लेकिन ऐसा कहते हैं ना कि टफ समय तो चला जाता है लेकिन टफ सिस्टर्स हमेशा साथ रहती है। माय सिस्टर, माय मदर, माय बेस्ट फ्रेंड कुछ इस तरह से उन्होंने बर्थडे विश किया है करिश्मा को।

वेल जहां तक टफ टाइम की बात करीना ने की है तो हम सब समझते हैं कि कैसे इस साल करिश्मा के बच्चों ने उनके पिता संजय कपूर को खोया है। बहुत ही जल्द उनकी डेथ हो गई है। शायद उसी टफ टाइम की तरफ इशारा किया है करीना

Leave a Comment