पहलगाम हादसे के बाद इंडियंस में पाकिस्तानियों को लेकर यहां तो गुस्सा फूट रहा है और उधर हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक टॉप एक्ट्रेस पाकिस्तानी आर्टिस्ट को सपोर्ट करती नजर आ रही है जहां एक तरफ आने वाले टाइम में पाकिस्तानी आर्टिस्ट की फिल्मों को यहां बैन किया जा रहा है जिसमें अबीर गुलाल और सरदार जी थ्री फिल्म का नाम शामिल है।

वहीं दूसरी तरफ हमारी करीना कपूर दुबई में एक पाकिस्तानी आर्टिस्ट के साथ पोस्ट करती नजर आई करीना कपूर इस वक्त दुबई में है और वहां पर उन्होंने मुलाकात की पाकिस्तानी फैशन डिजाइनर फराज मैनन के साथ फराज मैनन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में दो पिक्चर्स डाली है जिसमें एक ग्रुप फोटो है इस ग्रुप फोटो में भी करीना कपूर फराज के साथ कंधे पर हाथ रखे हुए नजर आ रही है और दूसरी उन्होंने फराज के साथ सिंगल पिक्चर क्लिक करवाई है।
सोशल मीडिया पर अब करीना कपूर खान की ये पिक्चर्स तेजी से वायरल हो रही है और लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है और कहा है कि करीना कपूर पिछले साल पैलेस्टाइन को सपोर्ट करते नजर आई लेकिन अब जब देश को सपोर्ट करने की बात है तो उसकी बोलती बंद हो गई है कब तक सिर्फ आर्मी ही अपने आप को सैक्रिफाइस करेगा इन बॉलीवुड इंडस्ट्री वालों की कोई रिस्पांसिबिलिटी नहीं है क्या देश के प्रति करीना कपूर खान मल्टीपल टाइम्स फराज के डिज़ाइंस पहन चुकी है और उसके साथ कोलैब कर चुकी है चलो पास्ट की बात तो पास्ट की बात थी ।

लेकिन अभी पहलगामा हादसा हुआ है और करीना दुबई में पाकिस्तानी डिज़र फराज के साथ पोज़ कर रही है यह बात लोगों को सरासर पसंद नहीं आई करीना कपूर को इंडियंस ने बहुत प्यार दिया है चाहे वो बेबो का रूप हो चाहे गीत का रूप हो उन्हें हर रूप में लोगों ने पसंद किया है और उनकी फिल्मों को देखा है फिल्मों को सुपरहिट करवाया है लेकिन वह करीना कपूर जब अपने देश के बारे में नहीं सोच पाई तो लोगों को काफी हर्ट हुआ और वह करीना को क्रिटिसाइज करने से रोक नहीं पाए ।