करीना कपूर और करिश्मा कपूर कपूर खानदान से बिलोंग करती हैं। उनकी इस लेगसी के बारे में तो हर किसी को पता है लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि करीना और करिश्मा की मौसी फिल्म इंडस्ट्री की बिगेस्ट सुपरस्टार रही और उन्होंने कई सारे ट्रेंड्स भी सेट किए।
ताज्जुब की बात तो यह है कि इतनी बड़ी एक्ट्रेस करीना और करिश्मा की मौसी है। उसके बावजूद कभी इन दोनों ने अपनी उस मौसी का जिक्र नहीं किया। और भी सबसे बड़ी शॉकिंग बात यह है कि जब इन मौसी की निधन हुई तो ना करिश्मा वहां पर पहुंची ना ही करीना और ना ही इनकी मदर बबीता।
आज बॉलीवुड की बिगेस्ट फाइट में हम करीना और करिश्मा की उसी मौसी के बारे में बात करेंगे। हम सब जानते हैं कि करीना कपूर और करिश्मा कपूर की मदर बबीता अपने जमाने की एक्ट्रेस रही है। उन्होंने कुछ समय तक फिल्में की थी। जिस वक्त बबीता फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही थी। उनकी फिल्में चल रही थी, उस वक्त बबीता की फर्स्ट कजिन इस इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी थी और बड़े बैनर्स के साथ काम कर रही थी। बबीता की यह बहन थी एक्ट्रेस साधना। साधना को कौन नहीं जानता है? उनके साधना कट को आज भी बॉलीवुड में याद किया जाता है।
जी हां, साधना जिन्होंने राज कपूर के साथ वक्त जैसी फिल्म में काम किया, वो साधना फिल्म इंडस्ट्री की बहुत बड़ी एक्ट्रेस जब बन चुकी थी तब बबीता भी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही थी। हालांकि बबीता साधना जितनी बड़ी एक्ट्रेस नहीं बन पाई। बबीता और साधना सेम फैमिली से आती थी।
साधना के चाचा हरी सिधवानी की बेटी थी बबीता। आखिर दोनों बहनें सेम इंडस्ट्री में हैं, सेम फैमिली से है। उसके बावजूद कभी दोनों बहनों के बीच कोई रिश्ता क्यों नहीं रहा? इसके पीछे एक पुरानी कहानी है। जिस वक्त साधना फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी एक्ट्रेस बन चुकी थी, राज कपूर के साथ उनके अफेयर के किस्से मशहूर हो चुके थे, तभी बबीता रणधीर कपूर को डेट कर रही थी।
जैसे ही राज कपूर को पता चला कि उनके बेटे रणधीर कपूर फिल्म इंडस्ट्री की किसी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं तो उन्होंने तुरंत उस लड़की की डिटेल्स ली और जब राज कपूर को पता चला कि साधना की कजिन बबीता ही मेरे बेटे को डेट कर रही है तब राज कपूर ने साधना से कहा कि तुम अपनी बहन बबीता को समझाओ मेरे बेटे से दूर रहे मैं अपने घर की बहू के रूप में किसी एक्ट्रेस को नहीं लाना चाहता हूं। कहते हैं कि तब साधना ने राज कपूर को समझाने की कोशिश की और उन्होंने तो सपोर्ट बबीता का ही किया। लेकिन बबीता को मिसअंडरस्टैंडिंग यह हो गई कि साधना राज कपूर के साथ मिलकर उन्हें और रणधीर कपूर को दूर कर रही है।
उनका रिश्ता तुड़वाने की कोशिश कर रही है। क्योंकि साधना की और राज कपूर की बॉन्डिंग बहुत अच्छी थी। दोनों के अफेयर्स के भी किस्से थे। यही वजह है कि बबीता को ऐसा महसूस हुआ और यहीं से दोनों के बीच प्रॉब्लम्स शुरू हुई। बाद में जब बबीता की रणधीर कपूर से शादी हो गई तब कहते हैं कि बबीता ने अपनी पावर यूज करके साधना की कई फिल्में भी छीनी और उन्हें कई फिल्मों से रिप्लेस भी करवाया।
दोनों बहनों की यह प्रॉब्लम यहां से शुरू हुई थी जो प्रॉपर्टी के कुछ विवाद को लेकर और ज्यादा बढ़ी और एक टाइम पर तो इतनी ज्यादा बढ़ गई कि एक इंटरव्यू में साधना से जब पूछा गया कि आप बबीता के बारे में कुछ बात नहीं करते हैं या बबीता कभी आपका जिक्र नहीं करती है तो साधना ने कहा था कि हमारे फैमिली इशूज़ हैं जो बहुत ज्यादा है। अगर बबीता मेरे सामने से भी गुजर जाए तो मैं उसे एकनॉलेज भी नहीं करूंगी। मैं उसे पहचानूंगी भी नहीं। कहते हैं कि साधना जब तक काम कर रही थी तब तक तो ठीक था लेकिन बुढ़ापा साधना का काफी कठिनाई में बीता। जिस बंगलों में वह रहती थी उस बंगलों पर किसी और ने कब्जा कर लिया था। साधना को रिटायरमेंट की उम्र में कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे थे और घर को लेकर वह हमेशा तनाव में रही। उन्हें काफी परेशान भी किया गया और साधना की मौत भी अकेलेपन में ही हुई। हद तो यह हो गई कि साधना के इन सारे कठिनाई के समय में भी बबीता या उनकी दोनों बेटियां कभी भी ना उनसे मिलने पहुंची ना ही उनकी देखरेख की।
2018 में जब साधना की डेथ हुई और उनका फ्यूनरल हुआ जहां पर फिल्म इंडस्ट्री के कई नामी लोग पहुंचे तब बबीता और उनकी दोनों बेटियां करिश्मा और करीना गायब रही। आज तक बबीता या करीना करिश्मा ने कभी भी एक्ट्रेस साधना या उनके स्टाइल या उनके वर्क के बारे में बात नहीं की है।
करीना और करिश्मा से जब भी पूछा जाता है कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस कौन है? तो वह श्रीदेवी का ही नाम लेती है। उन्होंने कभी भी अपनी मौसी साधना का किसी भी इंटरव्यू में जिक्र नहीं किया। इतनी ज्यादा प्रॉब्लम्स थी दोनों परिवारों में। बबीता और साधना के बीच की प्रॉब्लम्स ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि साधना चली भी गई तो भी वह प्रॉब्लम्स खत्म नहीं हुई। बबीता ना साधना की मौत पर पहुंची और ना ही उनकी मौत के बाद कभी बबीता ने साधना के बारे में बात
