जब करीना ने दिखाई एकता को उसकी औक़ात तो एकता ने लिया ऐसा बदला।

करीना कपूर अब एक लो प्रोफाइल जीती है और अपनी फैमिली और बच्चों के साथ खुश है। वेल यह तो करीना कपूर का नया रूप है। कम ही लोग जानते हैं कि जब करीना नईनई इंडस्ट्री में आई थी तो उनके हर को एक्ट्रेस के साथ उनका पंगा था और सिर्फ को एक्ट्रेस के साथ ही नहीं डायरेक्टर्स प्रोड्यूसर्स के साथ भी उनके पंगे चले। इनफैक्ट एक स्टार किड के साथ तो करीना का ऐसा पंगा चला कि दोनों आपस में दो बिल्लियों की तरह झगड़े थी। यह स्टार किड और कोई नहीं बल्कि जितेंद्र की बेटी एकता कपूर है। यह बात उस टाइम की है जब करीना कपूर अपने करियर के टॉप पर थी। साइज ज़ीरो से करीना फेमस हुई थी और इधर गॉसिप मैगजीनंस में करीना के अफेयर की खबरें छपती थी। सभी तरफ करीना करीना छाई हुई थी और करीना फिल्म इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन चुकी थी। वही टाइम था जब एकता कपूर प्रोड्यूसर बन चुकी थी और वो कुछ फिल्में बना रही थी। इस दौरान एकता कपूर ने वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई फिल्म का सीक्वल प्लान किया वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा। और इस फिल्म की कास्टिंग के लिए हीरोइन के लिए उन्होंने करीना का नाम चुना। अक्षय कुमार और इमरान खान इस फिल्म का हिस्सा थे और इमरान खान के अगेंस्ट वो करीना को कास्ट करना चाहती थी। एकता कपूर और उनकी टीम करीना के पास इस फिल्म की कहानी लेकर गए। लेकिन करीना ने जो रिस्पांस दिया इसका अंदाजा शायद एकता कपूर को भी नहीं था। करीना ने एकता कपूर की स्क्रिप्ट तक नहीं सुनी और बिना सुने ही रिजेक्ट कर दिया। एकता कपूर को बहुत बड़ा झटका लगा और बहुत बड़ा आश्चर्य लगा कि करीना इस तरीके से मेरी फिल्म को कैसे रिजेक्ट कर सकती है। इधर करीना की भी कहानी अलग ही चल रही थी। वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा मल्टीपल स्टार कास्ट वाली फिल्म थी। हिट होती नहीं होती कुछ भरोसा नहीं था। उधर करीना को मधुर भंडारकर ने ऐसी फिल्म ऑफर कर दी जिस फिल्म की पूरी लाइमलाइट करीना ही थी और सबसे बड़ी बात उस फिल्म में करीना ने रिप्लेस किया था फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को। यह फिल्म थी हीरोइन। जी हां, एकता कपूर की वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा और मधुर भंडारकर की हीरोइन। यह दोनों फिल्में करीना को सेम टाइम पर ऑफर हुई थी। करीना ने एकता की फिल्म की स्क्रिप्ट भी नहीं चुनी। वहीं ऐश्वर्या की छोड़ी हुई फिल्म करीना ने मधुर भंडारकर के साथ साइन कर ली। यह बात एकता कपूर की ईगो को ठेस पहुंचा गई। क्योंकि एकता कपूर बड़ा नाम है। टीवी इंडस्ट्री के जिन एक्टर्स का करियर एकता ने बनाया उन एक्टर्स के लिए एकता किसी गॉड से कम नहीं और फिल्मों में भी एकता अच्छा नाम कर रही थी।

उनकी फिल्में भी हिट हो रही थी। तो एकता को जब करीना ने रिजेक्ट किया तो एकता को यह बात बहुत आखरी। एकता अपने दुश्मनों को छोड़ती नहीं है। वह सीधे-सीधे वार तो नहीं करती ना ही सलमान की तरह उन्हें एटीट्यूड दिखाती है लेकिन ऐसी कुछ चीजें करती है कि सामने वाला चिढ़ भी जाए और कुछ बोल भी ना सके। तब एकता कपूर ने सीधे-सीधे करीना कपूर को कुछ नहीं कहा। लेकिन इस दौरान बहुत समय तक एकता कपूर ने अपने फोन पे एक स्टेटस लगाया। इस स्टेटस में लिखा हुआ था डैमेज्ड साइको प्लस डंप बिंबो इक्वल टू हीरोइन। सब समझ गए कि एकता कपूर का यह तंज किसकी तरफ है। डैमेज्ड साइको मतलब मधुर भंडारकर। डम बिंबो मतलब बेबो अपनी करीना कपूर इक्वल टू हिरोइन। तब सभी तरफ एकता का यह स्टेटस बहुत वायरल हुआ था और लोगों ने कहा था कि एकता कपूर ने इनडायरेक्टली करीना पर जबरदस्त तंज कसा है। हालांकि करीना कपूर ने कभी भी एकता की इस बात पर रिएक्ट नहीं किया और एकता के साथ उनके अनबन पर भी कभी बात नहीं की।

एकता की फिल्म वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा भी कुछ खास नहीं चली। करीना की हीरोइन भी फ्लॉप रही। दोनों लड़ती भी किस लिए? इसीलिए दोनों ने साइलेंट होकर अपने-अपने रस्ते अलग कर दिए और एकता कपूर ने भी मीडिया में अपने फ्रेंड सर्किल में सबको कह दिया कि वो करीना के साथ कभी काम नहीं करेगी।

इधर करीना ने भी कह दिया कि मैं एकता के साथ कभी काम नहीं करूंगी। करीना तो करीना है। जब यह कह सकती है कि मैं भंसाली के साथ कभी काम नहीं करूंगी तो फिर एकता कपूर क्या चीज है? हालांकि करीना ने आगे चलकर एकता कपूर के साथ काम किया। बकिंघम मर्डर्स करके इनकी यह फिल्म आई और यह फिल्म भी नहीं चली।

Leave a Comment