आलिया भट्ट वरुण धवन जानवी कपूर जैसे एक्टर्स को लॉन्च करने के कारण करण जोहर पर नेपो किंग का ठप्पा लग गया इस ठप्प को हटाने के लिए करण जौहर पिछले कुछ समय से फिल्में तो बना रहे हैं लेकिन उसमें वो स्टार किड्स को लॉन्च नहीं कर रहे हैं इनफैक्ट स्टार्स को ही लॉन्च नहीं कर रहे हैं वो छोटे एक्टर्स के साथ काम कर रहे हैं लेकिन इसी बीच अब करण जौहर की एक और नई बात एक्सपोज हुई है कि करण जोहर अपनी फिल्मों में स्टार किड्स को कास्ट नहीं कर रहे हैं.
तो क्या हुआ वो फिल्म इंडस्ट्री में उन स्टार किड्स के कास्टिंग डायरेक्टर बने हुए हैं उनके मैनेजर बने हुए हैं उन स्टार किड्स को फिल्में दिलवाने के लिए इसका खुलासा तब हुआ जब हाल ही में आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म जिगरा के डायरेक्टर वसंत बाला ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने एक अनफिनिश्ड स्क्रिप्ट जो थी वो करण जौहर को मेल की थी जिग्रा फिल्म की और करण जौहर ने मुझसे बिना पूछे उस मेल को आलिया भट्ट को फॉरवर्ड कर दिया उस मेल में कई सारे एरर्स थे.
वो अनफिनिश्ड स्क्रिप्ट थी वो हाइजीनिक स्क्रिप्ट नहीं थी और मैं बहुत ही शॉक्ड हो गया वसंत बाला के इस स्टेटमेंट के बाद लोग करण जौहर पर यह इल्जाम लगाने लगे कि करण जौहर ने आलिया को जिगरा फिल्म दिलवाई है और करण ने ही आलिया का रिकमेंडेशन दिया है वसंत बाला को आलिया को आप अपनी फिल्म में लो अब ये कंट्रोवर्सी इतनी ज्यादा बढ़ गई लोग आलिया पर उंगलियां उठाने लगे कि आलिया को अपने दम पर फिल्में नहीं मिल रही है.
करण अभी तक आलिया को फिल्में दिलवा रहे हैं ऐसे में करण जौहर को काफी ट्रोल किया गया और आलिया भट्ट को भी ट्रोल किया गया यह बात इस हद तक बढ़ गई कि करण जहर को सोशल मीडिया पर आकर एक क्लेरिफिकेशन जारी करना पड़ा और उन्होंने कहा कि वसंत बाला ने जो कुछ भी कहा वह मजाक में कहा था और उनकी बात को क्लिक बेट के लिए तोड़ मरोड़ कर बताया गया है वसन मेरा बहुत अच्छा दोस्त है और वो इस तरह की बात नहीं कर सकता है.
यह सारा मीडिया का बनाया हुआ है पहले इंटरव्यू पढ़ो और उसके बाद बात करो करण जौहर की ये सफाई तो आ गई लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने करण जौहर को इस सफाई को पेश करने के कारण भी नहीं बख्शा लोगों ने एक और नया इंटरव्यू ढूंढ निकाला जिसमें जूनियर एनटीआर ने एक स्टेटमेंट दिया था और कहा था कि हम देवरा के लिए एक हीरोइन ढूंढ रहे थे.
और तब करण जौहर ने जूनियर एनटीआर को कॉल करके कहा कि जानवी कपूर इस फिल्म के लिए कब से मेनिफेस्ट कर रही है तुम जानवी कपूर को लो तो ये एक और इंसिडेंट सामने आ गया लोगों के तो अब लोग कह रहे हैं कि करण जहर अभी भी स्टार किड्स को ही सपोर्ट कर रहे हैं फिल्मों में ना लेकर उन्हें फिल्में दिलाकर उनके मैनेजर बने हैं.