लोगो की नफरत पर छलका करण जौहर का दर्द कहा – मैं इंडस्ट्री का हूं तो उसी को…

सुशांत सिंह राजपूत की डेथ के बाद करण जौहर को भी काफी नफरत झेलनी पड़ी थी कहा गया कि करण जौहर ने भी सुशांत सिंह राजपूत को मल्टीपल फिल्म्स के लिए साइन किया था लेकिन सुशांत की एक फिल्म जो अच्छी बनी थी उस फिल्म को भी करण ने डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज़ करके सुशांत जो एक बड़े स्क्रीन के स्टार थे उन्हें ओटीटी एक्टर बनाकर छोड़ दिया ये बात भी सुशांत को काफी असर कर गई थी।

अब करण जौहर ने रिएक्ट किया है फाइनली कि क्या वाकई में उनके ऊपर यह इल्जाम लगाना ठीक है या क्या वाकई में उन्होंने किसी का करियर खराब करने की कोशिश की है करण जौहर ने कहा है कि मैं कर्मों में बिलीव करता हूं आप जैसा करोगे आप वैसा ही पाओगे तो जो इंसान कर्मों में बिलीव करता है वह किसी दूसरे का बुरा कर ही नहीं सकता है मैंने किसी का बुरा नहीं किया है करण जौहर ने कहा कि लोग कहते हैं मैंने किसी का करियर बर्बाद किया है मैंने कुछ नहीं किया है मैंने वही किया है जो मुझे करना चाहिए या जो मेरा काम है मैं कर्मों में बिलीव करने वाला इंसान हूं और कर्म यह नहीं कहते कि आप किसी का भी बुरा करो तो इसीलिए मैं किसी का बुरा कर ही नहीं सकता हूं मैं इंडस्ट्री का किल हूं मेरे पिता ने इंडस्ट्री में काम किया है।

इसीलिए मैं इंडस्ट्री का हिस्सा हूं इंडस्ट्री के परिवार का हिस्सा हूं इस बात के लिए मुझे टारगेट करना यह चीज गलत है कुछ इस तरह से करण जौहर ने अपने ऊपर लगे इल्जामों पर एकदम बैलेंस तरीके से रिएक्ट किया है वैसे करण जौहर के अब सुर बहुत बदल गए हैं पहले करण जौहर एक अलग लेवल पर बात करते थे खुली चुनौतियां देते थे और उनके ऊपर जो इल्जाम लगते थे उन्हें एक्सेप्ट करते थे लेकिन अब करण जौहर बहुत टोन डाउन हुए हैं।

Leave a Comment