पैसो के लिए इस हद तक गिर सकती है करीना कपूर।

करीना कपूर बर्मिंगम पहुंची जहां पर उन्होंने एक ज्वेलरी शोरूम का इनोगेशन किया। इस दौरान करीना के लिए एक स्टेट शो भी रखा गया और करीना के लिए काफी क्राउड वहां पर पहुंचा।

करीना भी स्टेज पर जोश में डांस करती नजर आई। अक्सर जब करीना इवेंट्स में जाती है लाइव इवेंट्स में तो उनके जो गाने चला करते हैं वह जब वीवी मैट के सॉन्ग्स चलते हैं या फिर कभी खुशी कभी गम के गाने चलते हैं। लेकिन इस बार बर्मिंघम में करीना कपूर ने फेविकॉल से सॉन्ग पर डांस किया।

फेविकॉल से सॉन्ग आपको बता दें ये आइटम नंबर है और सॉन्ग में जो शब्द है उन शब्दों पर तो जावेद अख्तर तक ने उंगली उठाई और कहा कि यह किस तरह के शब्द हैं और इसी गाने पर करीना कपूर ने जोश में डांस किया और बहुत खुलकर डांस किया। लोग हैरान रह गए कि पटौदी खानदान की बहू ने आखिर एक पर बर्मिंगम में परफॉर्म कैसे किया। हालांकि करीना ने अपने उस पूरे डांस को बहुत ही ग्रेसफुली किया और करीना सिल्वर कलर की साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रही थी।

लेकिन सोशल मीडिया पर कई लोगों ने करीना को लेकर राय जताई। कि आखिर क्या मजबूरी थी कि करीना ने अपने सारे अच्छे जो पार्टी सॉन्ग्स है उन्हें छोड़कर यह आइटम नंबर वहां पर किया। सोशल मीडिया पर कई लोग कह रहे हैं कि जितना मोटा चेक उतना ही अच्छा परफॉर्मेंस।

करीना के चेहरे की खुशी बता रही है कि उन्हें इस इवेंट के लिए एक मोटा चेक मिला है। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि करीना इतनी कंफर्टेबल नहीं लग रही है लेकिन दबाव के चलते शायद करीना को यह डांस करना पड़ा है। खैर जो भी हुआ हो वहां पर लेकिन करीना की इस परफॉर्मेंस से वहां पर मौजूद लोग तो खुश हुए ही लेकिन इंटरनेट पर अब करीना की यह परफॉर्मेंस ट्रेंड कर रही है।

बर्मिंगम में करीना ने दो लुक्स कैरी किए थे। एक तो यह सिल्वर साड़ी वाला और दूसरा स्टोर के अंदर वह रेड कलर के ड्रेस में नजर आई। तब भी करीना बेहद खूबसूरत लग रही थी। नो डाउट अभी की एक्ट्रेसेस में सबसे बड़ी सुपरस्टार करीना कपूर ही

Leave a Comment