कपिल शर्मा द ग्रेट इंडियन कपिल शो का चौथा सीजन लेकर वापस आए हैं। उनके अलावा सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा भी शो का हिस्सा हैं। शो के सभी कलाकार देश के हाईएस्ट पेड कॉमेडियंस में से एक हैं। ऐसे में एक बार फिर उनकी सैलरी को लेकर इंटरनेट पर चर्चा छिड़ गई है।
शो के दो सबसे चर्चित चेहरे कपिल और सुनील ग्रोवर हैं। मगर चौंकाने वाली बात यह है कि इनकी फीस के बीच तकरीबन 1900% का फर्क है। कपिल के शो को उसकी रिलेटेबल और फैमिली ऑडियंस वाली कॉमेडी के लिए जाना जाता है। लंबे समय तक टीवी पर आने के बाद अब यह शो नेटफ्लिक्स पर आता है।
ऐसे में एक बार फिर से उनकी फीस को लेकर बाजार में अफवाहों और कयासों का दौर शुरू हो गया है। एशिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक कपिल को प्रति एपिसोड ₹5 करोड़ की फीस मिलती है। यह बात उन्हें देश में सबसे अधिक फीस लेने वाला कॉमेडियन बनाती है। कपिल के बाद शो में सबसे ज्यादा फीस पाने वाले कलाकार सुनील ग्रोवर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें प्रति एपिसोड ₹25 लाख दिए जाते हैं।
यह पैसे कपिल की तुलना में तो कम है मगर अन्य कॉमेडियंस से कहीं अधिक। पिछले सीजन में भी उन्हें लगभग यही फीस मिल रही थी। बता दें कि सुनील इस शो से सबसे अधिक वायरल होने वाले कॉमेडियन हैं। ऐसे में कपिल और उनकी फीस का यह अंतर लोगों को चौंका रहा है। सियासत.com के मुताबिक कृष्णा अभिषेक को प्रति एपिसोड ₹1 लाख की फीस मिलती है।
साथ ही वह लाइव शोज़, टीवी प्रोजेक्ट्स और ऐड के जरिए भी कमाते हैं। कीकू शारदा शुरुआत से ही कपिल के शो का अभिन्न्य हिस्सा रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें हर एपिसोड के लिए करीब ₹7 लाख मिलते हैं।
शो में नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह भी जज की कुर्सी पे नजर आते हैं। खबर है कि नवजोत को प्रति एपिसोड 30 से ₹40 लाख की फीस मिलती है। वहीं अर्चना के खाते में 10 से ₹1 लाख आते हैं। हालांकि नेटफ्लिक्स या किसी अन्य ऑफिशियल सूत्र ने अब तक इस आंकड़े की पुष्टि नहीं की है।
