द कपिल शर्मा के फोटोग्राफर दादा का हुआ निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

कपिल शर्मा के शो से एक बेहद शॉकिंग खबर आ रही है टूट गई है कपिल शर्मा शो की टीम क्योंकि कपिल शर्मा शो का एक अहम मेंबर गुजर चुका है यह मेंबर वैसे तो बिहाइंड द कैमरा काम करता था लेकिन कपिल शर्मा अक्सर अपने शो में इन्हें दिखाया करते थे इन्हें क्रेडिट दिया करते थे और यह थे भी बहुत क्यूट कपिल शर्मा जो कुछ कहते थे वो करते थे वो थे तो फोटोग्राफर लेकिन डांस भी करते थे और सारे सेलिब्रिटीज को एंटरटेन भी करते थे.

मैं बात कर रही हूं कपिल शर्मा शो के दास दादा जो है फोटोग्राफर कृष्णा दास जी हां कृष्णा दास कपिल शर्मा के शो के फन मोमेंट्स को अपने कैमरा में कैप्चर करते कपिल शर्मा और उनकी पूरी टीम उन्हें दास दादा के रूप में बुलाती थी और इसी नाम से उन्हें पूरा इंडिया भी जानता है जो जो कपिल शर्मा शो के फैंस हैं वह सभी उन्हें इस नाम से जानते हैं आज खबर आई है कि दास दादा गुजर गए हैं।

दास दादा इस दुनिया में नहीं रहे हैं दास दादा से जुड़े सोर्सेस ने बताया कि एज रिलेटेड इश्यूज की वजह से उनकी निधन हुई है इस बात की कन्फर्मेशन कपिल शर्मा के टीम के ऑफिशियल हैंडल से की गई जिसमें दास दादा को ट्रिब्यूट देते हुए उनके लिए एक वीडियो बनाया गया.

कपिल शर्मा शो में उनकी जो जर्नी रही है उसके स्टिल्स इस वीडियो में डाले गए हैं और इसके साथ ही मैसेज दिया गया है कि दास दादा इस दुनिया में नहीं रहे हैं दास दादा गुजर गए हैं कपिल शर्मा की टीम ने कहा है कि दास दादा सिर्फ हमारे एसोसिएट फोटोग्राफर ही नहीं थे बल्कि वह हमारे परिवार का हिस्सा थे हैवी हार्ट के साथ हमें उन्हें गुड बाय कहना पड़ रहा है रेस्ट इन पीस दास दादा दास दादा की इस पोस्ट पर सारे लोग इमोशनल हो गए और सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है दास दादा ज्यादा बोलते नहीं थे लेकिन उनकी एक स्माइल उनकी एक सिंपलीसिटी लोगों को इंप्रेस करती थी और वह भी कपिल शर्मा शो का एक पॉपुलर चेहरा बन चुके.

Leave a Comment