कपिल शर्मा की किस-किस को प्यार करूं 2 के रीरिलीज का आईडिया बड़ा फ्लॉप रहा। कपिल शर्मा की यह फिल्म इनिशियली दिसंबर में रिलीज़ हो गई थी। 12 दिसंबर को फिल्म रिलीज़ हुई।
लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने ही थिएटर्स से फिल्म को पुल डाउन करवा दिया क्योंकि सभी लोग धुरंधर फिल्म देखने जा रहे थे और कपिल शर्मा की फिल्म को पूरी स्क्रीनंस भी नहीं मिली और फिल्म को वो रिजल्ट भी नहीं मिल रहा था। प्रोड्यूसर्स को जिस रिजल्ट की उम्मीद थी। यही वजह है कि फिर डिसाइड किया गया कि धुरंधर की आंधी जनवरी में जब ठंडी पड़ेगी तब कपिल शर्मा अपनी फिल्म को रीरिलीज करेंगे।
तो किस-किस को प्यार करूं टू की रीरिलीज की डेट थी नाइंथ जनवरी। लेकिन 9th जनवरी को यह फिल्म रिलीज ही नहीं हुई। क्योंकि फिल्म के रीरिलीज के एक दिन पहले ही यानी कि 8 जनवरी रात को प्रोड्यूसर्स ने डिसीजन लिया है कि किस-किस को प्यार करूं टू वो अभी भी थिएटर्स में रिलीज नहीं करेंगे। इसके पीछे रीजन यह है कि अभी भी किस-किस को प्यार टू को पूरी स्क्रीनंस नहीं मिल रही है। स्टूडियो 18 किस-किस को प्यार करूं टू के लिए स्क्रीनंस देने वाला था और स्टूडियो 18 ने प्रॉमिस किया था वीनस से जो कपिल शर्मा की फिल्म के प्रोड्यूसर हैं कि 500 स्क्रीनंस पर तो इस फिल्म को चलाया ही जाएगा। लेकिन डिस्ट्रीब्यूटर वीनस को सिर्फ 200 से 250 स्क्रीन ही दे पाया और उसमें भी जो शो के टाइमिंग थे वो बेहद ऑड थे। कोई लोग उस टाइम पर फिल्म देखना भी नहीं चाहते हैं।
यही वजह है कि वीनस इस चीज से सेटिस्फाइड नहीं था। तो उन्होंने डिसाइड किया 8 तारीख को कि फिल्म का रीरिलीज भी नहीं करेंगे। फिल्म की रीरिलीज पर रोक लगा देंगे। यही वजह है कि किस-किस को प्यार करूं टू? रीरिलीज होगी 9 जनवरी को। यह बात अनाउंस करने के बावजूद कपिल शर्मा अपनी फिल्म के लिए कुछ पोस्ट नहीं कर पाए क्योंकि फिल्म को एंड टाइम पर एक बार फिर से रोक दिया गया। आपको बता दें कि धुरंधर की आंधी अभी भी चल रही है। 21 फिल्म चल रही है।
