कपिल शर्मा एक कॉमेडियन के तौर पर नजर आते हैं। लेकिन क्या कपिल शर्मा की कॉमेडी सिर्फ और सिर्फ टीवी के लिए ही सीमित है क्योंकि सोशल मीडिया हैंडल्स पर वो बेहद सीरियस है और अगर कोई उन्हें टोके तो वो उसे मुंहतोड़ जवाब भी देते हैं। ऐसा ही कुछ किया है कपिल शर्मा ने अब एक्स पर।
वैसे तो एक्स से कपिल शर्मा का पुराना 36 का आंकड़ा है। लेकिन अब एक बार फिर से एक्स पर एक्टिव होकर कपिल शर्मा ने उन लोगों को खरी-खरी सुनाई है जो कपिल के कंटेंट में खामियां ढूंढ रहे हैं। एक्चुअली रिसेंटली कपिल शर्मा के शो में महिला क्रिकेट टीम की मेंबर्स आई थी और क्रिकेट टीम के कोच भी आए थे। उन कोच से कपिल शर्मा एक सवाल करते हैं और कहते हैं कि आपको डेफिनेटली चकदे वाले शाहरुख खान कबीर खान की तरह फील होता होगा कि आपकी लड़कियां जो है वो जीत गई। सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा की एक क्लिप वायरल हो रही है और इसी क्लिप पर एक शख्स ने कहा इडियट कपिल शर्मा तुम्हें पता होना चाहिए कि रियल हीरो मीर रंजन नेगी है ना कि कबीर खान रियल हीरो। काश अमोल मजूमदार ने इस जोकर को फैक्ट चेक किया होता। सोशल मीडिया पर यह ट्वीट वायरल हो रहा है क्योंकि जो बात लिखी है वो बात तो सही है। जो चकदे इंडिया मूवी है उसमें शाहरुख खान कबीर खान का रोल करते हैं। जिस कोच का वो रोल करते हैं उन कोच का रियल नेम रंजन नेगी ही है।
लेकिन शाहरुख खान ने क्रिएटिव लिबर्टी लेते हुए कोच को कबीर खान नाम दिया। और इस पर कई बार आपत्ति उठती है कि रियल नाम क्यों नहीं रखा? या कोई हिंदू नाम क्यों नहीं रखा? कबीर खान ही क्यों रखा? इस पर लंबे समय से सोशल मीडिया पर विवाद चल रहा है और इसी विवाद के लपेटे में अब कपिल शर्मा भी आ गए। लेकिन कपिल शर्मा जो किस-किस को प्यार करूं टू से ऑलरेडी धर्म के खिलाफ बोल चुके हैं उन्होंने भी इस यूजर को जवाब दिया और कहा डियर सर मैंने कब कबीर खान का नाम लिया। मैं तो शाहरुख खान के लिए ही बात कर रहा था और यह एक ह्यूमरस वे में था जो आपको कभी समझ में नहीं आएगा। तानसेन का सुर बुरा है।
आपका तानसेन तो बेसुरा है। हा कुछ इस तरह से कपिल शर्मा ने जवाब दिया। कपिल शर्मा वैसे तो चुप ही रहते हैं लेकिन अब कपिल शर्मा ने यह डिसीजन ले लिया है कि सोशल मीडिया की ट्रोलिंग और बेवजह की नेगेटिविटी वो और नहीं झेलेंगे।
खैर कपिल शर्मा का यह अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। लेकिन दबी जबान में लोग यह भी कह रहे हैं कि कपिल शर्मा अपने शो पर पूरी दुनिया को रोस्ट करते हैं। अपनी कॉमेडी के माध्यम से तो देश के भी कई मुद्दों पर सटायर कस देते हैं। लेकिन जब बात खुद पर आती है तो हैंडल नहीं कर पाते।
