मौका मिलते ही कपिल शर्मा ने अर्चना को दिया धोखा, शो में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी। फोटो वायरल।

कपिल शर्मा ने रातोंरात दिया अर्चना पूरन सिंह को धोखा। कॉमेडी शो से कटा लाफ्टर क्वीन का पत्ता। 6 साल बाद सिद्धू ने किया अर्चना को रिप्लेस। शो के सेट से वायरल हुई तस्वीरें तो अर्चना के फैंस हुए दंग। अपनी अपकमिंग फिल्म दादी की शादी की शूटिंग खत्म करते ही कपिल शर्मा एक बार फिर अपने कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के सेट पर लौट आए हैं।

कपिल के कॉमेडी शो का नया और तीसरा सीजन जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर वापसी करने जा रहा है। इसी हफ्ते की शुरुआत में कपिल शर्मा अपने शो के सेट के बाहर भी स्पॉट हुए थे। जब सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म मेट्रो इन दिनों 2 की पूरी टीम कपिल के शो के सेट पर अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंची थी। जहां कपिल अपने शो की शूटिंग में बिजी है, वहीं अब शो के सेट से ऐसी खबरें आई हैं जिसने हर किसी को दंग कर दिया है।

खबरें हैं कि शो की लाफ्टर जज अर्चना पून सिंह का पत्ता शो से कट गया है। इससे भी शॉकिंग बात तो यह है कि अपने फैमिली ब्लॉग बनाने में बिजी अर्चना को किसी और ने नहीं बल्कि शो के ओरिजिनल जज नवजोत सिंह सिद्धू ने रिप्लेस किया है। और इन खबरों को हवा दी है इन तस्वीरों ने। दरअसल कपिल के कॉमेडी शो के सेट से ये दो तस्वीरें सामने आई हैं। जिनमें शो के सेट पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ उनके धुरंधरों ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल और अभिषेक शर्मा को देखा जा सकता है।

इस तस्वीर में सिद्धू भी नजर आ रहे हैं। इन्हीं तस्वीरों को देख अर्चना के फैंस कयास लगा रहे हैं कि सिद्धू ने शो में अर्चना की जगह ले ली है। कुछ तो ऐसे भी है जो यह आरोप लगा रहे हैं कि हमेशा से अर्चना को ताने मारने वाले कपिल ने मौका मिलते ही शो से उनका पत्ता काट दिया है और शो में सिद्धू को उनकी जगह दे दी गई है। एक यूजर ने इन तस्वीरों पर कमेंट किया है कि अर्चना आउट सिद्धू इन वहीं एक और ने लिखा है सिद्धू अर्चना की नौकरी खा गए ठोको ताली गुरु एक यूजर ने तो यह भी लिख दिया कि फाइनली कपिल का मिशन पूरा हुआ।

हालांकि बता दें कि जैसे कयास फैंस लगा रहे हैं वैसा बिल्कुल नहीं है क्योंकि कपिल के शो में सिद्धू की एंट्री परमानेंटली नहीं बल्कि टेंपरेरी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में सिद्धू क्रिकेट स्पेशल एपिसोड की शूटिंग के लिए ही आए थे। दरअसल इस वक्त अर्चना अपने परिवार के साथ स्विट्जरलैंड में छुट्टियां बिता रही हैं। जिसके चलते शो में सिद्धू ने उनकी जगह ली है। हालांकि बावजूद इसके अपने ड्रास्टिक वेट लॉस की वजह से ट्रोल हो रहे कपिल को ताने मिलने कम नहीं हो रहे हैं।

बता दें कि बीते कुछ महीनों में कपिल शर्मा ने काफी हद तक वेट लॉस किया है। उनका लुक पहले से काफी ज्यादा बदल गया है। कई लोग तो ऐसे भी हैं जो अब कपिल का न्यू लुक देख उन्हें बीमार बताने लगे हैं। वहीं कपिल शो के तीसरे सीजन में मिल रही फीस के चलते भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा हर एपिसोड के लिए ₹5 करोड़ फीस ले रहे हैं। शो का तीसरा सीजन इसी महीने यानी कि 21 जून से शुरू होने वाला है।

Leave a Comment