कांतारा चैप्टर 2 के एक्टर कपिल का हुआ निधन।

ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 2 का हर किसी को इंतजार है लेकिन अब इस फिल्म की शूटिंग पर एक टेंपरेरी हल्ट आ गया है इसकी वजह है कि फिल्म के सेट पर एक दुखद हादसा हो गया है एक 36 साल के यंग एक्टर ने अपनी जान गवा दी है कंतारा 2 की शूटिंग इन दिनों केरला में चल रही है इस शूटिंग में शामिल है.

36 साल का कपिल कपिल एक यंग एक्टर है और कंतारा में जूनियर एक्टर के तौर पर काम कर रहा है फिल्म की शूटिंग के लंच ब्रेक के दौरान कपिल अपने कुछ दोस्तों के साथ सेट के पास ही मौजूद नदी पर नहाने गया था लेकिन जिस वक्त कपिल नदी के अंदर गया उसी टाइम पानी का बहाव तेज हुआ और कपिल उस बहाव के साथ बह गया वहां पर मौजूद लोगों ने तुरंत मदद की गुहार लगाई प्रशासन वहां पर पहुंचा कपिल को ढूंढकर बाहर निकालने की मशक्कत की गई कुछ ही समय में कपिल की बॉडी को बाहर तो निकाला गया लेकिन उस बॉडी में जान नहीं थी कपिल की निधन हो चुकी थी पानी में डूबने से इस इंसिडेंट ने हर किसी को सदमे में डाल दिया है इस इंसिडेंट की वजह से कंतारा टीम का कोई भी मेंबर वापस शूट नहीं कर पाया है यही कारण है कि शूटिंग पर एक टेंपरेरी हल्ट लग गया है।

यह पहली बार नहीं है जब कंतारा फिल्म को लेकर इस तरह का हादसा हुआ हो इससे पहले भी कंतारा फिल्म की शूटिंग से लौट रहे जूनियर आर्टिस्ट से भरी एक बस का एक्सीडेंट हो गया था हालांकि तब किसी को भी चोटें नहीं आई थी इसके अलावा एक और हादसा यह हुआ था कि कंतारा का जहां पर सेट लगा हुआ था वहां पर एक बार बहुत तेज तूफान आया और पूरा का पूरा सेट उखड़ गया था।

लेकिन कंतारा 2 की टीम डेडिकेटेड है वह इस फिल्म को जल्द ही कंप्लीट करेगी और जल्द ही अच्छी खबर देगी यह फिल्म कब रिलीज़ होगी कंतारा फिल्म को बहुत पसंद किया गया था उस फिल्म ने कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और अब कंतारा 2 का हर किसी को इंतजार है।

Leave a Comment