एन आउटसाइडर इज ऑलवेज एन आउटसाइडर। एटलीस्ट बॉलीवुड इंडस्ट्री के केस में तो ऐसा ही है। जैसे कि कंगना रनौत फिल्म इंडस्ट्री में आती है। आउटसाइड से अच्छा काम करती है। हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बनती है। चार बार नेशनल अवार्ड्स भी जीतती है। लेकिन जैसे ही वो इंडस्ट्री की काली सच्चाई बैड प्रैक्टिससेस के बारे में मीडिया में बोलती है। कंगना रनौत को फिल्म इंडस्ट्री वाले कॉर्नर करना शुरू कर देते हैं। उन्हें आइसोलेट करना शुरू कर देते हैं। उन्हें पार्टीज में इनवाइट नहीं किया जाता।
उनके साथ फिल्में नहीं की जाती। उनकी ब्रांड डील्स कैंसिल कर दी जाती है। और अब कंगना ने जो शॉकिंग खुलासा किया है उससे तो यह भी सामने आ गया है कि सिर्फ एक्टर्स, डायरेक्टर्स ही नहीं बल्कि डिजाइनर्स भी आप चाहे कितने ही बड़े एक्टर क्यों ना हो वो भी एक झुंड बना लेते हैं अपना और आपके खिलाफ हो जाते हैं। क्या लेटेस्ट कंट्रोवर्सी है कंगना की? चलिए मैं आपको बताती हूं। यह कंट्रोवर्सी शुरू हुई एआर रहमान के उन स्टेटमेंट से जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से इंडस्ट्री में एक अलग ही चलन चल रहा है। पावर जो है नॉन क्रिएटिव लोगों के हाथों में आ गई है। मेरे पास तो छ सात सालों से काम ही नहीं है। इंडस्ट्री में इन दिनों कम्युनल चीजें बहुत ज्यादा हो रही है। ए आर रहमान के इस स्टेटमेंट को काफी बैकलिस्ट झेलना पड़ा। ए आर रहमान को माफी भी मांगनी पड़ी। लेकिन इसी बीच कंगना रानौत ने खुलासा किया कि उन्होंने ए आर रहमान से इमरजेंसी फिल्म के दौरान मिलने की कोशिश की थी। वो अपनी कहानी नरेट करना चाहती थी और ए आर रहमान के साथ काम करना चाहती थी। लेकिन ए आर रहमान ने तो कंगना रनौत से मिलने तक को मना कर दिया। कंगना रनौत को बाद में पता चला कि ए आर रहमान कंगना से इसलिए नहीं मिलना चाहते थे क्योंकि इमरजेंसी सब्जेक्ट उन्हें एक प्रोपेगेंडा फिल्म लग रही थी। कंगना रनौत का कहना है कि इमरजेंसी फिल्म की सभी ने तारीफ की। इनफैक्ट कांग्रेस वालों ने भी उन्हें फैन के तौर पर चिट्ठियां लिखी और ए आर रहमान ने उनके साथ ऐसा सलूक किया। यह बात सिर्फ ए आर रहमान तक ही नहीं रुक जाती। कंगना ने आगे बताया कि डिजाइनर मसाबा गुप्ता उनकी बहुत अच्छी दोस्त थी। जब मसाबा को अपनी ब्रांड के लिए और अपनी ज्वेलरी ब्रांड के लिए प्रमोशंस चाहिए थे तो कंगना को यूज करके उन्होंने फ्री में कैंपेनस किए। लेकिन इन्हीं कंगना को जब अपनी तेजस फिल्म के दौरान राम जन्मभूमि पर जाना था और कंगना की डिजाइनर ने मसाबा से एक साड़ी सोर्स की थी।
उसी साड़ी को पहनकर कंगना लखनऊ से अयोध्या जा रही थी। तभी रास्ते में कंगना को मसाबा की तरफ से बताया जाता है कि कंगना रनौत वो साड़ी नहीं पहन सकती है। कंगना ने यह भी खुलासा किया कि उनके पास दूसरे कपड़े नहीं थे। वो लखनऊ से अयोध्या के लिए निकल चुकी थी और उनके पास कोई ऑप्शन नहीं था और इस तरह की खबर उन्हें रास्ते में दी जा रही थी। उन्हें यह भी कहा गया कि अगर साड़ी आप चेंज नहीं कर सकते हो तो आप इस साड़ी का नाम कहीं मेंशन नहीं करोगे कि यह मसाबा गुप्ता ब्रांड की साड़ी है। कंगना रनौत ने कहा कि वह कार में बैठकर बहुत रोई।
उन्होंने अपने आंसू पोंछे और फिर अपना काम किया। कंगना ने आगे यह भी खुलासा किया कि मसाबा एक टाइम पर मेरी बहुत अच्छी दोस्त थी। उसकी शादी में मैंने डांस भी किया था। मैंने अपनी सगी बहन की शादी में डांस नहीं किया लेकिन इसकी शादी में मैंने स्टेज पर डांस किया। कंगना ने एक डिटेल्ड नोट लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि तेजस फिल्म के प्रमोशन के लिए मसाबा ने वो साड़ी भेजी थी। लेकिन जब मसाबा को पता चला कि मैं अयोध्या राम मंदिर पर यह साड़ी पहनकर जाने वाली हूं। तो मसाबा ने साड़ी पहनने पर रोक लगाने की कोशिश की। यह लोग लेफ्टिस्ट लोग हैं।
तो ए आर रहमान जो कह रहे हैं कि इंडस्ट्री में कम्युनल चीजें बहुत ज्यादा चलती है। तो मेरे साथ यह जो हुआ है यह कम्युनल नहीं है क्या? मसाबा गुप्ता एक डिजाइनर है। उनकी साड़ियों पर उनकी प्रिंट्स पर अक्सर भारत और रिलीजन से जुड़ी चीजें होती है। जहां एक तरफ आप अपनी डिज़ाइंस सेल कर रहे हो हिंदुत्व की चीजों से।
वहीं दूसरी तरफ आप राम मंदिर को सपोर्ट नहीं कर रहे हो। सबसे बड़ी सोचने वाली बात तो यह है कि मसाबा गुप्ता की डिज़ाइंस इसलिए पसंद की जाती है क्योंकि उनकी प्रिंट्स में इंडियन रिलीजन से जुड़ी चीजें होती है। कभी वो हमारी गौ माता बनाती है तो कभी लोटस बनाती है और उनके डिज़ाइंस सेलिब्रिटी स्टार किड्स इसीलिए पहनते हैं और इसी वजह से उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है। लेकिन अब कंगना की तरफ से यह जो नैरेटिव आया है मसाबा को लेकर यह बेहद शॉकिंग है। हालांकि मसाबा गुप्ता ने अभी तक इस कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट नहीं किया
