कंगना का नाम सुन बौखलाई कुनिका सदानंद, कहा – वो सबसे बड़ी दोगली है।

कंगना रानौत सोशल मीडिया पर बहुत कुछ बोलती है और कई लोगों को कंगना की सोशल मीडिया की बातें पसंद नहीं आती है। इसी बीच फिल्म इंडस्ट्री की एक सीनियर एक्ट्रेस ने कंगना रनौत को लेकर कहा है कि जब भी मुंह खोलती है बकवास ही करती है कि एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि कुनिका सदानंद है। सॉरी टू से बट कंगना रानौत जब मुंह खोलती है तो हगती है।

अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कुनिका ने कहा कि कंगना रनौत को इंडस्ट्री ने अपनी पलकों पर बिठाकर रखा।वह एक आउटसाइडर थी और उन्हें इंडस्ट्री ने कितना कुछ दिया है। अब कंगना उसी इंडस्ट्री की बुराई कर रही है। कंगना जिस थाली में खाती है उसी में छेद करती है। कंगना बहुत ज्यादा बकवास करती है और अब कंगना पब्लिक की निगाहों में आई है तो उसे पता चलेगा कि पब्लिक की सेंसिटिविटी क्या होती है।

आपने अपनी फिल्मों के 10 डायरेक्टर्स को निकाल दिए, राइटर्स को निकाल दिए। आप लोगों को उनका काम ही नहीं करने देती हैं। अरे आप भी एक आउटसाइडर हैं और आपको भी इंडस्ट्री ने काम दिया है।

क्या आपको काम नहीं दिया इंडस्ट्री ने? क्या शाहरुख, इरफान खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी यह सब भी आउटसाइडर्स थे। इन्हें भी इंडस्ट्री ने चांस दिया है। ऐसे ही कंगना बस सोशल मीडिया पर कचरा करती रहती है। कुछ इस तरह से कुनिका सदानंद भड़की है कंगना रनौत पर। यह पहली बार नहीं है जब फिल्म इंडस्ट्री से किसी ने कंगना रनौत को लेकर यह बात कही हो। इससे पहले यह थाली वाली बात तो जया बच्चन कह चुकी है। संसद में उन्होंने यह आवाज उठाई थी कि इंडस्ट्री के कुछ लोग हैं जो जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते

Leave a Comment