सलमान खान, एटली की एक्शन फिल्म में रजनीकांत नहीं कमल हासन होंगे…

एटली सलमान खान को लेकर एक बड़े स्केल की एक्शन फिल्म प्लान कर रहे हैं यह एक टू हीरो एक्शन फिल्म होने वाली है पहले बताया जा रहा था कि सलमान और रणवीर सिंह इस फिल्म में नजर आएंगे मगर यह खबर कोरी अफवा निकली फिर मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया कि एटली नॉर्थ और साउथ वाला कमो लाना चाहते हैं इसलिए वह साउथ के बड़े स्टार से बातचीत कर रहे हैं तलाश की यह सुई आकर रुकी रजनीकांत पर कहा जाने लगा कि एट जल्द ही रजनीकांत को कहानी सुनाने वाले हैं लेकिन अब लग रहा है कि यह खबर भी फर्जी थी पिंकविला की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक एटली रजनीकांत को नहीं बल्कि कमल हसन को अप्रोच किया है रिपोर्ट के मुताबिक एटली ने सलमान और कमल हसन को अपना आईडिया सुनाया दोनों को भी पसंद आया.

और मौखिक तौर पर हामी भी भर दी बस पेपर वर्क होना बाकी है वो तभी पूरा होगा जब एटली अपना स्क्रीन प्ले पूरा लिख लेंगे एटली ने स्क्रीन प्ले लिखने के लिए एक महीने का टाइम लिया है उसके बाद वो सलमान और कमल हसन को पूरा नरेशन देंगे तब जाकर अंतिम फैसला आएगा बताया जा रहा है कि एटली बीते कुछ महीनों से सलमान और कमल शन के संपर्क में है उनका प्लान है कि सब सही रहा तो 2025 के शुरुआत में इस फिल्म को फ्लोर पर ले जाएं बता दें कि तब तक सलमान सिकंदर की शूटिंग भी पूरी कर लेंगे हाल ही में कमल हसन की फिल्म इंडियन टू का ट्रेलर लॉन्च इवेंट था एटली भी वहां मौजूद थे उन्होंने उस दौरान कहा कि वह कमल हसन के साथ काम करना चाहते हैं.

एटली ने कहा था अगर मेरा बेटा मीर भविष्य में सिनेमा के बारे में जानना चाहेगा तो उसे कमल हसन का काम देखना पड़ेगा वो इंडियन सिनेमा के बाइबल और इंसाइक्लोपीडिया हैं मैं उनका एहसानमंद हूं मैं आपके साथ काम करना चाहता हूं सर और एक दिन में स्क्रिप्ट क्रैक करके आपके पास जरूर आऊंगा बाकी सलमान और कमल हसन के हालिया प्रोजेक्ट्स की बात करें तो कल की 2898 ए में कमल ने सुप्रीम यासन का रोल किया फिल्म के पहले पार्ट में उनका कैमियो था हालांकि दूसरे पार्ट में उनका फुल फ्लेज रोल होने वाला है उसके बाद वो 12 जुलाई को रिलीज होने वाली इंडियन टू में नजर आएंगे इसे शंकर ने डायरेक्ट किया है दूसरी ओर सलमान खान फिलहाल सिकंदर की शूटिंग कर रहे हैं 1 जुलाई को फिल्म का पहला स्केड्यूल पूरा हो चुका है उसके बाद डेढ़ महीने का ब्रेक लिया जाएगा और फिर स्केड्यूल अगस्त के बीच में शुरू होगा.

Leave a Comment