भारती ने दिखाई काजू की पहली झलक। डॉक्टर की ऑब्जरवेशन से बाहर आए बेटे को देख फूटी लाफ्टर क्वीन की ममता। लाडले को थाम फूट-फूट कर रोई भारती सिंह। बेहद सुंदर और हेल्दी है न्यूबर्न बेबी काजुल लिंबाचिया। गोला के छोटे भाई को गोद में उठाकर भारती ने लड़ाए खूब लाड।
जी हां, 41 की उम्र में अपने दूसरे बच्चे का वेलकम करने वाली बॉलीवुड की लाफ्टर क्वीन भारती सिंह इस वक्त खबरों में छाई हुई हैं। 20 दिसंबर को अपने दूसरे और छोटे बेटे काजुल लिंबाचिया का वेलकम करने के बाद अब भारती ने अपने लाडले की झलक सभी को दिखा दी है।
ये तो A24 आपको पहले ही बता चुका है कि सेकंड प्रेगनेंसी में भी बेटे की मां बनी भारती दो दिन तक अपने शहजादे को देखने, गले से लगाने और लाड लड़ाने को तरस रही थी। क्योंकि पैदा होने के दो दिन तक काजुल इंबाचिया को डॉक्टर की ऑब्जरवेशन में रखा गया था और दो दिन तक मां बनी भारती हर पल बेटे के दीदार को तरसी थी। लेकिन अब भारती की यह तड़प और इंतजार पूरा हो गया है क्योंकि भारती ने अपने न्यूबर्न बेटे के दीदार कर लिए हैं और लाडले को देखते ही लाफ्टर क्वीन की ममता भी फूट पड़ी है। आप देख सकते हैं कि भारती की आंखों से लगातार बहते आंसू और चेहरे पर यह चमकती मुस्कुराहट बिना कुछ कहे ही सब कुछ कह गई है।
काजू के पैदा होने के दो दिन बाद अपनी गोद में थाम भारती बेहद प्यार से लाडले को निहारती हुई नजर आ रही है। कभी बेटे को चूमती हुई तो कभी गले से लगाती हुई भारती के खिलखिलाते चेहरे से मां बनी लाफ्टर क्वीन की खुशी साफ-साफ देखी जा सकती है। काजू को गोद में उठाकर इमोशनल हुई भारती कभी गणपति बप्पा के जयकारे लगाती दिखी तो कभी बेटे के बेहद सुंदर और हेल्दी होने की बात का खुलासा भी करती दिखी। साथ ही भारती ने यह भी कहा कि आखिरकार काजल मेरे हाथ में आ गया है। एकदम सुंदर और हेल्दी बच्चा है गोले की तरह। बहुत जल्दी ही इसकी शक्ल हम आपको दिखाएंगे। आखिरकार मेरा काजू मेरे हाथ में आ गया।
दो दिन बाद बच्चा मिला है यार। खुश रहे बच्चा स्वस्थ रहे। तो वहीं काजू की पहली झलक देखने और लाड लड़ाने के बाद भी भारती सिंह की तकलीफ कम नहीं हुई क्योंकि भारती सिंह को यह अफसोस हुआ कि काजू से हर्ष और गोला नहीं मिल पाए। दरअसल आपको बता दें कि हर्ष और गोला सुबह से हॉस्पिटल में नन्हे बेटे काजुल लिंबाचिया से मिलने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन जब हर्ष और गोला बच्चे का इंतजार करते-करते हॉस्पिटल से घर चले गए तब डॉक्टर्स ने भारती को उनका बेटा काजू सौंप दिया था। लेकिन अब मां बनी भारती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेहद प्यारी और खूबसूरत तस्वीर शेयर कर काजू से हर्ष और गोला की पहली मुलाकात का नजारा भी सभी को दिखा दिया है।
आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि हर्ष और गोला दोनों ही प्यार से काजू को निहारते हुए नजर आ रहे हैं और अब देखते ही देखते यह तस्वीर तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गई है। जिस पर फैंस भी भर-भर कर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं। खैर देखना होगा कि भारती सिंह कब तक अपने लाडले बेटे का चेहरा फैंस को दिखाते हैं। साथ ही साथ पलकें बिछाकर चाहने वाले काजू के असली नाम को जानने का भी इंतजार कर रहे हैं।
