भरे इवेंट में गिरते-गिरते बची काजोल,हाई हील्स पहन चलना पड़ा भरी।

बैलेंस खोया लड़खड़ाए कदम उड़े चेहरे के रंग गिरतेगिरते बजी बॉलीवुड की अंजलि इवेंट में एंटर होते ही काजोल के साथ हो जाता हादसा में चल रहे लोग बने सहारा हाई हिल्स पहन चलना पड़ा भारी फोंक फूंक कर रखे एक-एक कदम साल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और साल का आखिरी त्यौहार यानी कि क्रिसमस भी कुछ ही दिनों में आने वाला है। तो ऐसे में देश भर में क्रिसमस के जश्न की तैयारियां शुरू हो चुकी है।

बॉलीवुड से लेकर टीवी सेलिब्स पर इसका रंग अब धीरे-धीरे चढ़ने लग गया है। तो ऐसे में बीते दिन 17 नवंबर को भामला फाउंडेशन की ओर से क्रिसमस के ग्रैंड औरशानदार जश्न का आयोजन किया गया। इस सेलिब्रेशन के कई वीडियोस और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस सेलिब्रेशन में बॉलीवुड की सबसे चुलबुली एक्ट्रेस काजोल भी जश्न में चार चांद लगाने पहुंची और फिर जो हुआ उसे देखकर सोशल मीडिया पर सभी हैरान हो गए और एक्ट्रेस की चिंता में गिर गए। तो चलिए बिना किसी देर के आपको विस्तार से बताते हैं क्या है पूरा मामला।

दरअसल वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही काजोल अपनी गाड़ी से उतरती है और वेन्यू तक जाने के लिए कुछ ही कदम आगे बढ़ाती है। इतने में ही एक्ट्रेस के साथ अनहोनी हो जातीहै। जैसे ही काजोल कैमरों में पोज़ देने के लिए आगे बढ़ रही होती है। उतने में ही उनके कदम लड़खड़ाते हैं और वह धड़ाम गिरने से बाल-बाल बच जाती है। ऐसे में कुछ सेकंड के लिए एक्ट्रेस के होश उड़ जाते हैं और वह भी सोच में पड़ जाती है कि आखिर यह हुआ क्या? इतने में उनके सिक्योरिटी गार्ड्स उन्हें अगला कदम ध्यान से रखने को कहते हैं और वहां मौजूदा एक महिला काजोल का हाथ थामे उन्हें अंदर ले जाती है।

काजोल का यह वीडियो देखने के बाद फैंस भी चिंता में आ जाते हैं और उनसे कमेंट्स में पूछने लगते हैं कि क्या वो ठीक है? इस वीडियो पर अबफैंस के भी रिएक्शन सामने आने लग गए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा अरे काजोल संभाल के। एक और यूजर ने लिखा ओह माय गॉड। एक और ने लिखा लगता है ही इसमें कुछ गड़बड़ी है। राहत की बात यह है दोस्तों कि काजोल की चोट नहीं आई और वो आगे जाकर कैमरों के सामने मुस्कुराते हुए बोझ भी देती है।

आपको बता दें कि इवेंट में काजोल के अलावा रानी मुखर्जी और अमृता फर्नविस भी शामिल हुई। क्रिसमस सेलिब्रेशन के कुछ और वीडियोस भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में दोनों को स्टेज पर साथ में गपशप करते और गले लगते देखा जासकता है।

काजोल और रानी की सिस्टर बॉन्डिंग को देख फैंस भी खुशी से चहक उठे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं सेलिब्रेशन में भावला फाउंडेशन ट्रस्ट के बच्चे भी काजोल और रानी मुखर्जी को उनके मूवी के गानों पर परफॉर्म करके खास अंदाज में ट्रिब्यूट देते हैं।

Leave a Comment