काजोल की बहन तनिषा मुखर्जी का 2 बार टूटा दिल, चाहकर भी नहीं बन पाई दुल्हन।

रानी मुखर्जी की देवरानी बनना चाहती थी काजोल की बहन। चोपड़ा खानदान की बहू बनने का सपना हुआ चकनाचूर। सालों बाद तनीषा ने बयां किया टूटे दिल का दर्द। जाने दुश्मन अरमान नहीं। यश चोपड़ा के बेटे से करना चाहती थी शादी। आज तक नहीं भुला पाई वो धोखा। 47 की उम्र में अकेली रह गई ।

काजोल की बहन। काजोल की बहन अजय देवगन की प्यारी साली। इस पहचान से तनीषा मुखर्जी को बॉलीवुड में जाना जाता है। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि इससे कई बढ़कर और दिलचस्प कहानी है तनीषा मुखर्जी की जिसे सुनने के बाद आपका भी दिल टूट जाएगा और आंखें नम हो जाएंगी। तनषा 47 साल की हो गई हैं और जल्द ही अपने 50ज में कदम रखेंगी। लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्होंने खुद सिंगल लाइफ चूस की है या शमिता शेट्टी की तरह वो शादी से चिढ़ गई हैं और पीस चाहती हैं। बता दें कि एक वक्त था जब वो अपने एक को स्टार के प्यार में इतना पड़ गई थी कि उन्होंने अपना सारा फ्यूचर उनके साथ देख लिया था और जब ऐसा नहीं हो पाया तो उनका दिल टूट गया जिसका दर्द उन्हें आज भी याद है और वो आज तक सिंगल है।

अगर आपको लग रहा है कि हम जानी दुश्मन फेम अरमान कोहली की बात कर रहे हैं तो आप गलत सोच रहे हैं। हम बात कर रहे हैं मोहब्बत फेम एक्टर यश चोपड़ा के छोटे बेटे उदय चोपड़ा की।

जी हां, उदय चोपड़ा और तनीषा मुखर्जी एक वक्त पर डेट कर रहे थे। उनका रिश्ता इतना पब्लिक था सबको लगा था कि कुछ वक्त बाद दोनों शादी कर लेंगे। लेकिन इससे ठीक उलट उनका एक बहुत ही ज्यादा कंट्रोवर्शियल ब्रेकअप हो गया। जिसका दर्द आज भी तनषा भुला नहीं पाई हैं और हाल ही में उन्होंने अपने रिलेशनशिप्स को लेकर खुलकर बात की। अरमान कोहली को लेकर भी और उदय चोपड़ा को लेकर भी। एक्ट्रेस तनषा मुखर्जी का फिल्मी करियर बहन काजोल और जीजा अजय देवगन जैसा तो नहीं रहा

लेकिन उनकी लव लाइफ बहुत ज्यादा कंट्रोवर्शियल रही। फिलहाल वह सिंगल हैं और उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने पिछले दो ब्रेकअप्स के बारे में भी बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे मुश्किल समय में उनकी मां तनुजा ने उनका साथ दिया। तनषा ने अपने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने सबसे दर्दनाक ब्रेकअप के बारे में बताया। कहा कि अरमान कोहली के साथ नहीं बल्कि उदय चोपड़ा के साथ जब उनका रिश्ता टूटा था तो उन्हें बहुत दर्द हुआ था। एक्ट्रेस ने बिग बॉस से कंटेस्टेंट और एक्टर अरमान कोहली से अलग होने के बारे में कहा।

वो इतना बड़ा हार्ट ब्रेक नहीं था। उदय के साथ जब मेरा रिलेशनशिप खत्म हुआ था तो मेरा ज्यादा हार्ट ब्रेक हुआ था। हम दोस्त हैं। बहुत क्लोज थे और एक दूसरे को लंबे समय से जानते थे। इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में आने वाली परेशानियों को कैसे हैंडल करती हैं। उन्होंने सारा क्रेडिट अपनी मां तनुजा को दिया।

बताया कि लाइफ में कुछ भी होता है तो वह अपनी मां से बात करती हैं किसी दोस्त से नहीं। वहीं आपको बता दें तनीषा और उदय चोपड़ा ने साल 2005 में फिल्म नील एंड निक्की में एक साथ काम किया था। दोनों ने यहीं से एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था। लेकिन 2007 में इनका ब्रेकअप हो गया था।

Leave a Comment