बीते दिनों डी फेक को लेकर कई तरीके की खबरें सामने आई रश्म का मंदाना से लेकर ना जाने कितनी बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों के डी फेक वीडियो बनाए गए और इसी बीच एक्ट्रेस काजोल देवगन का एक डी फेक वीडियो वायरल हो रहा है जहां पर काजोल देवगन येलो कलर की ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं जी हां आप हमारे इस वीडियो में देख सकते है।
कि काजूल देवगन यहां पर अपने कपड़े चेंज करती हुई दिखाई दे रही हैं दरअसल यह सारा कुछ डीप फे का कमाल है जहां पर किसी और की वायरल वीडियो में एक्ट्रेस काजोल देवकन का चेहरा लगा दिया गया है जिसके बाद से फैंस हैरानी जताते नजर आ रहे हैं फिलहाल ऐसा पहली बार नहीं हुआ है ऐसा सबसे पहले रश्मि का मंदाना के साथ हुआ।
उसके बाद कैटरीना के साथ हुआ इतना ही नहीं आलिया और करीना को भी नहीं छोड़ा गया और अब काजोल देवगन की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई जिसके बाद फैंस हरानी जताते नजर आ रहे हैं और काजोल भी इस बात से काफी परेशान है काजोल देवकन ने भी कहा कि भाई इस तरीके की टेक्नोलॉजी काफी खराब है इतना ही नहीं काजोल ने यह भी साफ किया।
यह भी पढे: जिम के बहार आते ही मलाइका ने दिखाया अपना फिगर, देखकर आप भी होजाएगे हेंग, देखे वीडियो….
कि यह मैं नहीं हूं और यह सब कुछ बकवास वीडियोस हैं बता दें कि काजोल देवकन का यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा तहरका मचा रहा है और हर कोई काजोल के इस डीप फेक वीडियो को देखकर हैरान है कुछ लोगों का कहना है कि लगता है वाकई यह काजोल है तो किसी ने कहा है।
कि यह काजोल नहीं है वेल इसका सच यह है कि यह काजोल की वीडियो नहीं है इस पर सिर्फ काजोल का चेहरा लगाया गया है यह वीडियो किसी और की है वेल आप क्या कहेंगे इस वायरल डी फेक वीडियो पर कमेंट करके अपनी राय हमें जरूर बताएं