काजोल – अजय देवगन ने रेंट पर दिया अपना घर, 75 हजार में कोई भी बन सकता है महल जैसे घर का मेहमान।

लग्जरी रूम्स प्राइवेट पूल जन्नत से कम नहीं है अजय देवगन का गोवा वाला घर काजोल ने किराए पर दिया महल जैसा विला वन नाइट स्टे के लिए देनी होगी मोटी रकम घर का कोना कोना देख उड़ेंगे आप सभी के होश जी हां बॉलीवुड के रियल लाइफ हिट कपल अजय देवगन और काजोल बड़े पर्दे के साथ-साथ करोड़ों लोगों के दिलों पर भी राज करते हैं।

तो वहीं अब पावर कपल अपने गोवा वाले बंगले को रेंट पर देने की वजह से खूब खबरों में बने हुए हैं। जी हां, सामने आ रही खबरों के मुताबिक सिंघम एक्टर अजय देवगन और उनकी लेडी लव काजोल ने गोवा में अपने आलीशान विला को गेस्ट के लिए ओपन कर दिया है। बता दें कि पुर्तगाली स्टाइल में नॉर्थ गोवा के मोरिया विलेज में बना यह विला किसी महल से कम नहीं है।

काजोल और अजय ने इस आलीशान विला को एटरना नाम दिया हुआ है। अपने यूनिक नेम के साथ-साथ यह आलीशान विला हर मॉडर्न सुविधाओं से भरा हुआ है और अब आप यहां आकर स्टे भी कर सकते हैं और अपने गोवा ट्रिप को हमेशा हमेशा के लिए स्पेशल और यादगार बना सकते हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि पावरफुल कपल के इस खूबसूरत विला में वन नाइट स्टे का चार्ज ₹75,000 है। जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं कि विला में एंट्री करते ही सबसे पहले आपका वेलकम एक बड़े से स्विमिंग पूल से होता है। यह विला स्विमिंग पूल के चारों ओर खास तरीके से बना हुआ है। सिंघम एक्टर के इस विला की सबसे खास बात है कि इसमें पांच बेडरूम है और हर एक मास्टर बैडरूम का डिजाइन अलग-अलग डिजाइन किया गया है। तस्वीर में आप यह भी देख सकते हैं कि महल जैसे शाही बेडरूम में लकड़ी का बेड और सोफे भी बने हुए हैं। ऑफ वाइट थीम पर बना यह बेडरूम और विला क्लासी और रियलिटी का टच भी देता है।

काजोल और अजय अपने बच्चों के साथ अक्सर यहां आते हैं और स्टे भी करते हैं। साथ ही इस विला में चार कार पार्किंग का स्पेस भी दिया गया है और यहां मौजूद शेफ आपकी पसंद का खाना कुक करके आपके इस एक्सपीरियंस को और भी बेस्ट बनाने की कोशिश करते हैं। डाइनिंग एरिया की खूबसूरत झलक भी आप तस्वीर में देख सकते हैं। अपना मील एंजॉय करते हुए बाहर की गार्डनिंग और व्यू को देख आप अपने दिन को और भी ज्यादा स्पेशल बना सकते हैं। साथ ही इस विला का हर कोना-कोना बेहद खूबसूरत होने के साथ-साथ काफी पीसफुल भी है। अब वाइट कलर की थीम पर बना यह विला मन को शांति का एहसास भी करवाता है।

बहरहाल अब आलीशान विला को रेंट पर देकर अजय और काजोल ने अपने इनकम का एक और अल्टरनेट ऑप्शन रेडी कर लिया है और करोड़पति कपल अब विला को रेंट पर देकर भी महीने की मोटी कमाई कर रहे हैं। खैर बताते चले कि सिर्फ काजोल और अजय ही नहीं बल्कि बड़े पर्दे की धड़क गर्ल यानी कि जानवी कपूर ने भी कुछ वक्त पहले चेन्नई में अपनी दिवंगत एक्ट्रेस मां श्रीदेवी के बंगले को रनोवेट कराकर रेंट पर अवेलेबल करा दिया था।

Leave a Comment