मुझे मोटी, प्रेग्नेंट, बोलते है..मीडिया पे बौखलाने पर काजोल ने दी सफाई।

काजोल को जब भी पैट्स कैप्चर करते हैं तो काजोल कुछ ऐसा कर देती है जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक मुद्दा खड़ा हो जाता है। कभी काजोल के रूट बिहेवियर को लेकर, कभी काजोल के फिगर को लेकर तो कभी काजोल के ड्रेस को लेकर।

रिसेंटली ही काजोल ने एक बॉडी हगिंग ड्रेस पहनी थी और वो अपनी ड्रेस को जिस वक्त एडजस्ट कर रही थी तभी कुछ पैप्स ने पिक्चर्स क्लिक कर दिए और तब एक्ट्रेस मिनी माथुर ने मीडिया को स्लैम किया था और कहा था कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई किसी के शरीर के अंदर इस तरह से कैमरा ज़ूम करने की।

अब सोशल मीडिया पर पैप्स के वीडियोस पर अपनी ट्रोलिंग पर काजोल ने खुलकर बात की है। काजोल ने कहा सोशल मीडिया पर मेरी रेपुटेशन ही ऐसी बन गई है और अब यही चीज सेल होती है। अब मेरी वजह से किसी की कमाई हो रही है तो मैं उनके पेट पर लात क्यों मारूं?

उन्होंने पैट्स के साथ अपने रिश्ते की भी बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे कभी फैट कहा गया, कभी प्रेग्नेंट कहा गया, मैं कैमरा के सामने गिरी भी हूं। तो भी मुझे लोगों का अटेंशन और प्यार मिला है। तो मुझे यह चीज अच्छी लगती है और उन्हें ऐसा लगता है कि यह भी हमारे जैसी ही है। इसीलिए वह और ज्यादा प्यार देते हैं। मुझे इस बात की खुशी है कि लोग मुझे प्यार ज्यादा करते हैं और जज कम करते हैं। कुछ इस तरह से काजोल ने सोशल मीडिया कमेंट्स पर अपनी राय शेयर की

Leave a Comment